होशंगाबाद में हये खेलकूद प्रतियोगिता में विदिशा पुलिस विभाग ने जीते स्वर्ण कांस्य पदक एस.पी.ने किया सम्मानित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 13 जुलाई 2019

होशंगाबाद में हये खेलकूद प्रतियोगिता में विदिशा पुलिस विभाग ने जीते स्वर्ण कांस्य पदक एस.पी.ने किया सम्मानित

होशंगाबाद में हये खेलकूद प्रतियोगिता में विदिशा पुलिस विभाग ने जीते स्वर्ण कांस्य पदक
एस.पी.ने किया सम्मानि...
विदिशा..
55 वी मध्यजोन अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दिनांक 1 जुलाई 2019 से 6 जुलाई 2019 तक होशंगाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में विदिशा जिले से 35 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खेलों में भाग लिया इन खेलों के अंतर्गत इस जिले के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खेलों की विभिन्न विधाओं में भाग लेकर 1 स्वर्ण पदक 9 रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। आज सभी विजेता खिलाड़ियों को पुलिस कंट्रोल रूम में आमंत्रित कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा जी (भापुसे) द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए इस सम्मान समारोह के अवसर पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के एल बंजारे जी, सीएसपी श्री भारत भूषण शर्मा जी , निरीक्षक श्री अरविंद सिंह सिकरवार, सूबेदार श्री नरेंद्र त्रिपाठी सूबेदार विनोद यादव ,सूबेदार मेघा शर्मा, कंट्रोल प्रभारी श्री संतोष वर्मा एवं पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी / कर्मचारी और साथ में सभी प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
पदक विजतओं के नाम निम्नानुसार हैं-
स्वर्ण पदक - --
ऊँची कूद - महिला आर, अन्किता
रजत पदक-----
गोला फेंक- सूबेदार विनोद यादव
1500 मीटर दौड़- आर, जयदेव
400 मीटर दौड़- आर, जयप्रकाश
4×100 मीटर दौड़ - जयदेव, अरविंद जाट दीपक बघेल और शिवेन्द्र तोमर
ऊँची कूद - आर, अरविंद जाट
1500 मीटर रेस महिला - सोनम
डिस्क थ्रो - सोनम
टीम गेम वॉलीबाल एवं बास्केट बाल में भी उप विजेता रहे।
कांस्य पदक-------
गोला फेंक- आर, अजय सिकरवार
200 मीटर रेस - आर, दीपक बघेल
ऊँची कूद - आर, शिवेन्द्र तोमर
महिला संवर्ग
लम्बी कूद - प्रियंका
भाला फेंक- सोनम
400 मीटर रेस - शबाना खातून।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES