विधानसभा में गलत जानकारी देने पर फिर लामबंद हुये स्वास्थ कर्मचारी..फिर आंदोलन की राह पर ... सरकार मांगे मानने में विफल... - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 27 जुलाई 2019

विधानसभा में गलत जानकारी देने पर फिर लामबंद हुये स्वास्थ कर्मचारी..फिर आंदोलन की राह पर ... सरकार मांगे मानने में विफल...


विधामसभा में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के 90 प्रतिशत वेतन प्रदाय किये जाने की गलत जानकारी दिए जाने के बाद  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघम्0प्र0 द्वारा दिनांक 28 जुलाई 2019 को चरणबद्ध आन्दोलन की तैयारियों हेतु 51 जिलों में बैठक आयोजन*


1.एनएचएम के 19000 कर्मचारियों को अविलम्ब 90 प्रतिशत वेतन का आदेश लागू करे स्वास्थ्य विभाग,
विधामसभा में 90 प्रतिशत को लेकर प्रस्तुत की गई गलत जानकारी को लेकर भी शीघ्र ही 51 जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।


2.पोस्ट कार्ड अभियान नियमितीकरण एवं निष्कासितों की बहाली हेतु मान0मुख्यमंत्री महोदय के नाम पर प्रति जिला कम से कम 100 पोस्ट कार्ड अभियान भेजे जाएंगे जिसमें वचनपत्र और चुनाव पहले संविदा के मंच में उद्घोष किये गए वचन याद दिलाये जाएंगे।।


3.ट्विटर अभियान
सरकार के right to health के बदले में #right to regular ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा।


3.एनएचएम के विसंगतिपूर्ण इंक्रीमेंट आदेश के कारण 1500 कर्मचारी वार्षिक वेतन वृद्धि से वंचित हैं, अविलम्ब इंक्रीमेंट देय हो।


4. डीडीसी व अन्य सपोर्ट स्टाफ को वेतन वृद्धि समेत समस्त कर्मचारी हित के लाभ देय हों।


सौरभ सिंह चौहान 
प्रांताध्यक्ष
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म्0प्र0


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES