भोपाल में 5 नई तहसील का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा - - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

भोपाल में 5 नई तहसील का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा -

भोपाल जिले की हुजूर तहसील के तहत कुल 5 तहसील बनाए जाने का प्रस्ताव कलेक्टर श्री तरूण पिथोडे ने राज्य शासन को भेजा है। कलेक्टर भोपाल ने प्रस्ताव पर सुझाव एवं आपत्ति राज्य शासन द्वारा ही प्रापत की जाएगी। जिले में 5 नई तहसील हिरदाराम नगर (बैरागढ़), महाराणा प्रताप नगर, तात्या टोपे नगर एवं शहर भोपाल तथा हुजूर के लिए प्रस्ताव भेजा गया हैं। 
    कलेक्टर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव अनुसार संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ का मुख्यालय बेहटा में तथा सीमाएं पूर्व में प्रस्तावित एम.पी.नगर एवं शहर भोपाल की सीमाएं पश्चिम में जिला सीहोर, उत्तर में तहसील हुजूर तथा दक्षिण में प्रस्तावित तात्या टोपे नगर प्रस्तावित की गई है। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में मुख्यालय बेहटा तथा हुजूर प्रस्तावित तहसील में तहसील हुजूर के कुल पटवारी हल्के 103 में से (रा.नि.मं. 1- परवलिया सड़क के प.ह.नं. 3, 4, 5, 6, 7 एवं 9 कुल 6) एवं (रा.नि.मं. 6- फंदाकला के प.ह.नं. 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63 कुल 11) एवं (रा.नि.मं.-8 पलासी के प.ह.नं. 76, 77 कुल 2) (रा.नि.मं.-9 गोंदरमउ के प.ह.नं.78, 79 कुल 2) एवं (रा.नि.मं. 10 –बैरागढ़कला के प.ह.नं.80, 81, 82 कुल 3) कुल 57 ग्राम अपवर्जित होकर प्रस्तावित तहसील में सम्मिलित होंगे। 
    प्रस्तावित महाराणा प्रताप नगर का मुख्यालय खजूरी कलां तथा वर्तमान तहसील हुजूर के कुल पटवारी हल्के 103 में से (रा.नि.मं. 4- बिलखिरिया के प.ह.नं. 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46 कुल 10) एवं (रा.नि.मं. 11- हथाईखेड़ा के पटवारी हल्का नं. 83, 84, 85, कुल 3) एवं (रा.नि.मं. 12-दामखेडा़ के प.ह.नं. 86, 87 कुल 2) एवं (रा.नि.मं. 13- करोद कलां के प.ह.नं. 88, 89, 90, 91 कुल 4) एवं (रा.नि.मं. 18-खजूरीखुर्द के प.ह.नं. 99 कुल 1) एवं (रा.नि.मं. 19-खजूरीकलां के प.ह.नं. 100 कुल 1) एवं (रा.नि.मं. 20- अहमदपुर कलां के प.ह.नं. 101 कुल 1) एवं (रा.नि.मं. 21- बरखेड़ा पठानी के प.ह.नं. 102 कुल 1) कुल 56 ग्राम अपवर्जित होकर प्रस्तावित तहसील मे सम्मिलित हैं। 
    प्रस्तावित तात्या टोपे नगर में कोटरा सुल्तानाबाद मुख्यालय तथा वर्तमान तहसील हुजूर के कुल पटवारी हल्के 103 में से (रा.नि.मं. 5 रातीबढ़ के प.ह.नं.48, 49, 50, 51, 52, 47 कुल 6) एवं (रा.नि.मं. 7- मुगालिया छाप के प.ह.नं.64, 65, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 73, 74, 75 कुल 12) एवं (रा.नि.मं. 14- गौरा के प.ह.नं.92, 93, कुल 2) एवं (रा.नि.मं. 15-बरखेड़ाकलां के प.ह.नं. 94, कुल 1) एवं (रा.नि.मं. 16-चंदनपुरा के प.ह.नं.95 कुल 1) एवं (रा.नि.मं. 17 कोटरा सुल्तानाबाद के प.ह.नं. 96, 97, 98 कुल 3) कुल 58 ग्राम अपवर्जित होकर प्रस्तावित तहसील मे सम्मिलित हैं। 
    प्रस्तावित शहर भोपाल तहसील का मुख्यालय शहर भोपाल और तहसील हुजूर के पटवारी हल्के 103 में से रा.नि.मं. 22-शहर भोपाल के प.ह.नं. 103, कुल 1 ग्राम अपवर्जित होकर प्रस्तावित तहसील मे सम्मिलित हैं।
    प्रस्तावित हुजूर तहसील का मुख्यालय ईटखेड़ी सड़क और तहसील हुजूर में कुल पटवारी हल्के में से (रा.नि.मं. 1- परवलिया सड़क के प.ह.नं.1, 2, 8, 10, 11, 12, 13 कुल 7) एवं (रा.नि.मं. 2,-ईटखेड़ी के प.ह.नं. 14,15,16,17,18,19, 20, 21, 23, 24, 25, 27 कुल 13) एवं (रा.नि.मं. 3-सूखीसेवनिया के प.ह.नं.26, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 कुल 10) कुल 85 अपवर्जित होकर प्रस्तावित तहसील मे सम्मिलित हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES