विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन शुरू हुआ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन शुरू हुआ

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन आज एक अगस्त से जिले में शुरू हुआ है।  सप्ताह अवधि के दौरान मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं को मां का दूध पिलाना क्यों आवश्यक है इस ओर जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित सप्ताह के प्रथम दिन जन चेतना रैली का आयोजन किया गया था। 
    जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में स्तनपान सप्ताह के दरम्यिन सभी धात्री माताओं को स्तनपान पर जानकारी देने के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे ने दिवस के शुभांरभ अवसर पर धात्री माताओं को स्तनपान की जानकारी दी गई। शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा मां के दूध से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि शिशु जन्म से छह माह तक मां का दूध बच्चे के लिये उपयोगी होता है मां का दूध बच्चे के लिए अमृततुल्य होता है जिसमें बच्चो को सम्पूर्ण विकास पोषण के तत्व प्राप्त होते है। 
    नीति आयोग द्वारा स्तनपान कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए एनजीओ पिरामल फाउंडेशन के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान का क्रियान्वयन संचालित कराया जा रहा है। पिरामल फाउंडेशन की जिला परिवर्तन अधिकारी डॉ निकिता जायसवाल ने स्तनपान सप्ताह शुभांरभ कार्यक्रम में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एमके जैन, डॉ प्रमोद मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अशोक राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ डॉली ठाकुर, डॉ अर्चना पटेल के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।  
    विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश शिवहरे ने बताया कि विश्व स्तनपान के प्रति अधिक से अधिक जनजागृति हो इसके लिए सप्ताह की शुरूआत जन चेतना रैली से शुरू हुआ है। रैली में स्तनपान की महत्वता को रेखांकित करने वाले श्लोगन, तख्तियों, बैनरों पर अंकित थे। जिनका उच्चारण जन चेतना रैली में शामिल सभी के द्वारा एक स्वर से किया जा रहा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES