जिला चिकित्सालय को बायोसेंस एवं नियोनेटल रेसपीरेटर मशीन भेंट - - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

जिला चिकित्सालय को बायोसेंस एवं नियोनेटल रेसपीरेटर मशीन भेंट -

स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर उन्नयन कर नीति आयोग के पैमाने पर स्वास्थ्य के मामले में जिला आकांक्षी जिलों की श्रेणी से उपर निकल सकें इसके लिए ल्यूपिन ह्यूमन वेलफेयर एवं रिसर्च फाउण्डेशन के द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे छह बिन्दुओं की पूर्ति में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर बनाने के लिए आवश्यक उपकरण आज संस्थान द्वारा जिला चिकित्सालय को भेंट किए गए है।
    विदिशा विधायक  शशांक भार्गव ने जिला चिकित्सालय को बायोसेंस एवं नियोनेटल रेसपीरेटर मशीन भेंट की है। ल्यूपिन फाउण्डेशन के सौजन्य से प्रदाय मशीनों से नवजात शिशुओं की सुरक्षा एवं देखभाल अच्छी तरीके से हो सकेगी। वही मरीजों की जांच में आसानी होगी।
    विधायक श्री भार्गव ने सीएसआर द्वारा इस तरह की मदद के कार्यो को जनउपयोगी बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि उपकरणों की प्राप्ति से मरीजों की जांच पड़ताल में पहले से अधिक सहूलियत होगी। इस अवसर पर मनोज कुमार, मोहर सिंह रघुवंशी, रामस्वरूप शर्मा, राजकुमार डीडोत,  सोमेश तिवारी,  युवराज जादौन, अमर सिंह विश्वकर्मा बाबू लोधी के अलावा प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खिलान सिंह अहिरवार, सिविल सर्जन डॉ संजय खरे, डॉ प्रमोद मिश्रा, ल्यूपिन फाउण्डेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दर्शन सिंह जादौन के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES