मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीबों के लिए वरदान "खुशियों की दास्तां" 51 हजार की सरकारी मदद से बेटी का कन्यादान कर खुश है – श्रीमती तारा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 22 सितंबर 2019

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीबों के लिए वरदान "खुशियों की दास्तां" 51 हजार की सरकारी मदद से बेटी का कन्यादान कर खुश है – श्रीमती तारा

 अब बेटियों का कन्यादान पूरे शान-शौकत से होने लगा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कन्यादान योजना की राशि बढ़कार 51 हजार जो कर दी है। जिले के सैकड़ों परिवार हैं जो अपनी बेटियों के हाथ पीले कर अब निश्चित हैं।
    ऐसी ही एक खुशियों की दास्तां है श्रीमती ताराबाई पत्नि माधो सिंह मीणा बरखेड़ी हज्जाम ब्लॉक फंदा की। श्रीमती तारा को बेटी के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान सहायता योजना के तहत रूपये 51 हजार की आर्थिक मदद मिली और वे अपनी बेटी का विवाह कर निश्चित और संतुष्ट हैं। श्रीमती तारा मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद दे रही है।
    श्रीमती तारा बताती हैं कि उनके परिवार में दो बेटे तथा एक बेटी है। गांव में कुल तीन एकड़ जमीन है जिसमें खेती कर गुजर बसर होता है। वे कहती हैं कि जब बिटिया शादी लायक हुई तो उन्हें चिंता रहती थी कि शादी के इंतजाम कैसे होंगे। इसी बीच बिटिया राजकुमारी का विवाह 12 मई 2019 को तय हो गया तभी उन्हें पता चला कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री कन्यादान योजना” के तहत विवाह के लिए 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिल सकती है।
    उन्होंने पंचायत सचिव से समस्त जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ सहायता राशि हेतु आवेदन किया। महज 15-20 दिनों में ही उन्हें 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हो गई और उन्होंने पूरे उत्साह से बेटी का कन्यादान किया। श्रीमती ताराबाई खुशी-खुशी कहती हैं कि उक्त राशि से उन्हें बहुत मदद मिली और वे शासन को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि शासन की योजना हम गरीबों के लिए वरदान  है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES