जिले की सभी गौ शाला का भौतिक सत्यापन किया जाए, इसके लिए समिति बनाकर सभी गौ शाला का परीक्षण किया जाए और उसी आधार पर राशि आवंटन किया जाए।विधायक
आरिफ़ मसूद ने गौ पालन समिति की बैठक में कहा कि जिले में आवारा घूमने वाले मवेशियों को गौ शाला में रखा जाए।
कलेक्ट्रेट के सभा गृह में आज सम्पन्न बैठक में गौ पालन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि पशुपालन विभाग द्वारा प्रतिमाह जिले में स्थित गौशालाओं को प्रति पशु के भरण पोषण/चारे-भूसे हेतु वितरित राशि के पूर्व सभी गौशालाओं का सर्वसम्मति से गठित टीम में अपर कलेक्टर, विधायक प्रतिनिधि, और अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत भोपाल द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा उस रिपोर्ट के आधार पर ही आवंटन होगा। साथ ही टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही आचार्य विद्यासागर गौसेवा सम्मान पुरुस्कार योजना के लिए जिला की गोशालाओं के नाम अनुमोदन हेतु भेजे जायेगें।
बैठक जिला पंचायत सी ई ओसतीश कुमार एस, उप संचालक पशुपालन राय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट के सभा गृह में आज सम्पन्न बैठक में गौ पालन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि पशुपालन विभाग द्वारा प्रतिमाह जिले में स्थित गौशालाओं को प्रति पशु के भरण पोषण/चारे-भूसे हेतु वितरित राशि के पूर्व सभी गौशालाओं का सर्वसम्मति से गठित टीम में अपर कलेक्टर, विधायक प्रतिनिधि, और अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत भोपाल द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा उस रिपोर्ट के आधार पर ही आवंटन होगा। साथ ही टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही आचार्य विद्यासागर गौसेवा सम्मान पुरुस्कार योजना के लिए जिला की गोशालाओं के नाम अनुमोदन हेतु भेजे जायेगें।
बैठक जिला पंचायत सी ई ओसतीश कुमार एस, उप संचालक पशुपालन राय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें