रबी वर्ष 2019-20 के लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजो के उपार्जन, विक्रय दर एवं प्रमाणित बीज वितरण अनुदान दरों का फसलवार निर्धारण किया गया है। संस्था की सकल विक्रय दर तथा कृषकों को प्राप्त होने वाले बीज की अंतिम दर बीज वितरण अनुदान अलग से देय होगा।
फसलवार प्रति क्विंटल बीज की विक्रय दरें इस प्रकार से है, गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष तक की अवधि) चार हजार रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष से अधिक की अवधि) चार हजार रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष तक की अवधि) 3700 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष से अधिक अवधि) 3700 रूपए प्रति क्विंटल, चना (दस वर्ष तक) 6450 रूपए, चना (दस वर्ष से अधिक) 6450 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष तक) 6350 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष से अधिक) 6350 रूपए प्रति क्विंटल, मटर, अर्किल 4450 रूपए प्रति क्विंटल के मान से किसानों को विक्रय की जाएगी।
फसलों के बीज वितरण अनुदान एक कृषक के लिए अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए आवश्यक बीज की मात्रा पर देय होगा। जिले के कृषकों से विभाग के माध्यम से आग्रह किया गया है कि उल्लेखित संस्थाओं से अनुदान वाला बीज खरीद सकते है। मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम, सेवा सहकारी समिति, बीज संघ की सदस्य, बीज उत्पादक समिति शामिल है।
फसलवार प्रति क्विंटल बीज की विक्रय दरें इस प्रकार से है, गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष तक की अवधि) चार हजार रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष से अधिक की अवधि) चार हजार रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष तक की अवधि) 3700 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष से अधिक अवधि) 3700 रूपए प्रति क्विंटल, चना (दस वर्ष तक) 6450 रूपए, चना (दस वर्ष से अधिक) 6450 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष तक) 6350 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष से अधिक) 6350 रूपए प्रति क्विंटल, मटर, अर्किल 4450 रूपए प्रति क्विंटल के मान से किसानों को विक्रय की जाएगी।
फसलों के बीज वितरण अनुदान एक कृषक के लिए अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए आवश्यक बीज की मात्रा पर देय होगा। जिले के कृषकों से विभाग के माध्यम से आग्रह किया गया है कि उल्लेखित संस्थाओं से अनुदान वाला बीज खरीद सकते है। मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम, सेवा सहकारी समिति, बीज संघ की सदस्य, बीज उत्पादक समिति शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें