संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एडीजी श्र आदर्श कटियार, कलेक्टर श्र तरुण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली और अन्य अधिकारियों ने आज प्रेमपुरा विसर्जन स्थल पर क्रेन और स्लाइडर से मूर्ति विसर्जन की व्यवस्थाओं को देखा ।
संभागायुक्त ने बेरिकेटिंग की रो बनाने और लाइट की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये साथ ही माइक सिस्टम से लगातार व्यवस्थाओं के लिये अनाउसमेंट करते रहने के निर्देश दिए । प्रेमपुरा विसर्जन स्थल पर मूर्ति विसर्जन चालू हो गया । सभी अधिकारियों ने प्रेमपुरा कुंड में मूर्ति विसर्जन को देखा । बड़ी मूर्तियों को क्रेन के द्वारा विसर्जित किया जा रहा है । इसके बाद सभी अधिकारियों ने रानी कमलापति विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण किया ।
इसके पूर्व कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी श्री इरशाद वली ने संयुक्त रूप से बैरसिया, कोलार, बीएचईएल में होने वाले रावण दहन स्थलों एवं विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और अधिकारियों को कार्यक्रम समाप्ति तक स्थल नहीं छोड़ने के निर्देश दिए है ।
कलेक्टर के निर्देश पर आज एडीएम, एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने भी विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया और विसर्जन स्थलों पर अधिकारी तैनात हो गए है । एडीएम श्रीमति वंदना शर्मा ने छोला दशहरा मैदान पर रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया । इसके साथ ही नवरात्रि के जुलूस मार्ग का भी प्रशासन, पुलिस लोक निर्माण विभाग, एमपीईबी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया ।
कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देश पर कानून व्यवस्था और आकस्मिक परिस्थितियों के लिये नवीन पुलिस कंट्रोल रूम में जिला स्तरीय समन्वयक कक्ष बनाया गया है, इसके लिए डिप्टी कलेक्टर श्री जमील खान (9425493825) को नोडल अधिकारी बनाया गया है । समन्वयक कक्ष में कानून व्यवस्था, पुलिस, एसडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग, एमपीईबी, और अन्य विभागों के अधिकारी पूरे समय उपलब्ध रहेंगे।
आज शाम 4 बजे सभी विसर्जन स्थल पर मूर्ति विसर्जन का डेमो किया गया। प्रेमपुरा विसर्जन स्थल में शाम 4 बजे से ही मूर्ति विसर्जन शुरू हो गया है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें