25 नबम्बर को भोपाल में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा भारी एवं अन्य वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित रहेगा भोपाल | 24-नवम्बर-2019 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 नवंबर 2019

25 नबम्बर को भोपाल में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा भारी एवं अन्य वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित रहेगा भोपाल | 24-नवम्बर-2019

25 नबम्बर को भोपाल में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
भारी एवं अन्य वाहनों के लिए मार्ग  परिवर्तित रहेगा
भोपाल | 24-नवम्बर-2019
0
 




 

             25 नवम्बर को भोपाल के आस पास के जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐंसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा।

           इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि   वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नही पा सकेंगे। इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जायेगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इछावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा। 

          गुना, ब्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की ओर आने वाले वाहन भोपाल में प्रवेश नहीं पा सकेंगे इन्हें ब्यावरा पर रोका जायेगा या कुरावर, श्यामपुर, सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जायेगा।

          रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जायेगा इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् ही भोपाल सीमा में प्रवेश दिया जायेगा।

        विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेश नहीं  होगा।

        भारी माल वाहनों के अतिरिक्त इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, डिपो चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे।

        बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगें।

         कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रत्नागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेल्वे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जायेगा।

    आम जनता से अनुरोध किया गया है कि किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होंने पर यातायात कन्ट्रोल के दूरभाष नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें ।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES