5 वर्षो से लंबित 123 पेंशन प्रकरणों का मात्र दो दिनों में हुआ निराकरण "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

5 वर्षो से लंबित 123 पेंशन प्रकरणों का मात्र दो दिनों में हुआ निराकरण "खुशियों की दास्तां"

-
छिन्दवाड़ा | 28-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 




    मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना 'आपकी सरकार आपके द्वार' महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है और इस कार्यक्रम के अंतर्गत आम जन को तत्काल सुविधायें मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में जहां जनसभा आयोजित कर ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है, वहीं व्दितीय चरण में शिविर आयोजित कर शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है एवं जिन आवेदनों का तत्काल निराकरण संभव नहीं है, उसके लिये समय सीमा निर्धारित कर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। इस व्यवस्था से ग्रामीणजन अत्यंत प्रसन्न है। इस योजना का एक अनुपम उदाहरण जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम कोहका में 27 नवंबर 2019 को आयोजित शिविर के दौरान देखने को तब मिला, जब जिले के सांसद श्री नकुल नाथ, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे एवं कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में इस शिविर में 9 ग्रामों के 123 हितग्राहियों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि योजना, कन्या अभिभावक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक कल्याणी सुरक्षा पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। स्वीकृति पत्र प्राप्त होते ही सभी हितग्राही चाहे वे वृध्द हो, नि:शक्त हो, महिलायें हो या कल्याणी महिलायें हो हर्ष, उल्लास और उमंग से भर उठे। इन हितग्राहियों के पेंशन प्रकरण लगभग 5 वर्षो से लंबित थे जिनका मात्र दो दिन में निराकरण कर शिविर में स्वीकृति पत्र दिये गये। अब इन हितग्राहियों को प्रतिमाह 600 रूपये की पेंशन राशि मिलेगी जो सीधे उनके खातों में जमा की जायेगी।  
       जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम कोहका में 27 नवंबर 2019 को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर आयोजन की सूचना प्राप्त होते ही राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया श्री नम:शिवाय अरजरिया द्वारा शिविर के पूर्व ही 22 नवंबर को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया ताकि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविर के पूर्व ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान ग्राम कोहका के 35, लोनापठार के 26, पगारा के 3, धमनिया के 13, दमुआ के 18, पैजनवाडा के 9, बुदलापठार के 5, सेमरताल के 9 और कारीडोंगरी के 5 हितग्राहियों से विभिन्न पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त हुये। राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया द्वारा इन आवेदनों के तत्काल निराकरण के लिये जनपद पंचायत परासिया के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज बटाविया को निर्देश दिये गये जिसके परिपालन में श्री बटाविया द्वारा विभागीय टीम के माध्यम से दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना के 34, कन्या अभिभावक पेंशन योजना का एक, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि के 6, सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन के 14, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना के 63 और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 5 प्रकरणों का निराकरण किया गया और आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविर में पेंशन प्रकरणों के स्वीकृति पत्र वितरित कराये गये। क्षेत्रीय विधायक श्री सोहन वाल्मिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रईस खान, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, पश्चिम वनमंडलाधिकारी श्री आलोक पाठक और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया श्री नम:शिवाय अरजरिया द्वारा इन हितग्राहियों को शिविर के दौरान स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। शिविर में अपनी पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र मिलते ही सभी हितग्राही बहुत खुश है और सरकार की इस जनहितकारी योजना की सराहना करते हुये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया है।                                                                   




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES