मध्यप्रदेश शासन के निःशक्तजन कल्याण विभाग के आयुक्त श्री संदीप रजक जिले के प्रवास पर निवाड़ी पहुंचे। श्री रजक ने आज प्रातः ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किये एवं मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री रजक ने मंदिर में प्रवेश एवं निकास द्वारा पर रैंप बनाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात आयुक्त श्री रजक द्वारा कलेक्टर निवाड़ी श्री अक्षय कुमार सिंह के साथ लड़वारी स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयुक्त श्री रजक ने स्कूली बच्चों से शिक्षा, मध्यान्ह भोजन एवं अन्य विषयों के संबंध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्री हर्ष कुमार खरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यूएन मिश्रा, डीपीसी श्री राजेश पटैरया, श्री विष्णुशरण भार्गव, शिक्षकगण तथा छात्र एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें