अबैध रेत को रोक पाने में क्यों असमर्थ हो रहा है प्रसाशन? - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 27 नवंबर 2019

अबैध रेत को रोक पाने में क्यों असमर्थ हो रहा है प्रसाशन?

 आरोंन तहसील  क्षेत्र में चल रहा रेत का अवैध कारोबार-गुना


आरोन तहसील  क्षेत्र में इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा रेत का  अवैध उत्तखनन कारोबार आखिर क्यों रुक नही पा रहा है ..???आखिर रेत माफिया के सामने क्यों नतमस्तक हो जाता है प्रशासन ..???या फिर रेत माफिया के रसूख के चलते कार्यवाही करने में असमर्थ बना हुआ है ..??? यह कुछ सवाल हैं जो जन मानस में उठाये जा रहे हैं। 


गौर तलब है कि सरकार द्वारा अवैध उत्खनन को रोकने की मंशा से कानून बना कर नदीओं में मशीन से उत्खनन किये जाने को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया किन्तु देखने में आ रहा है कि रेत माफिया को अपने 


राजनैतिक रसूख के चलते कानून का जरा भी भय नही और खुलकर मशीनों का उपयोग कर दिन रात अवैध उत्खनन किया जा रहा है ।ऐसा नही कि प्रशासन को इन सब की जानकारी नही बल्कि सच तो यह है कि जानकर भी प्रशासन  अनदेखा कर रहा है 


यह अलग बात है कि प्रशासन के नुमाइंदों के नजर अंदाज किये जाने की वजह जो भी हो रेत माफिया से सांठगांठ अथवा उनका राजनैतिक रसूख ।पर यह भी कटु सत्य है कि आरोंन क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन निर्वाध रुप से बिना रोक टोक के संचालित बना हुआ है 


जिसमें नगर व क्षेत्र के कुछ कलमकार तथा कुछ सत्ता पक्ष के छुटभैये नेता भी शामिल हैं।जिनके द्वारा आरोंन के ग्राम घटावदा. वरोद.  भूतमण्डी देवरी खुर्द  मे   आजकल रोज दिन व रात लगातार 300से 400 ट्रक्टरों  मशीन के  द्वारा  से रेत का उत्खनन कर अपनी जेबे गरम की जा रहीं हैं।


सूत्रों की मानें तो प्रशासन द्वारा सिर्फ उन स्थानों पर ही दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दिया जाता है जहाँ उनकी सेटिंग नहीं हो पाती या फिर पहले वाले से अधिक देने वाला कोई नया माफिया मिल जाता है जिसके इशारे पर फिर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाती है।यही स्थिति यहाँ कुछ तथाकथित कलमकारों की भी है जिनके द्वारा पहले तो रेत माफिया पर दबाब बनाया जाता है तथा रेत माफिया के उनके दबाब में न आने की स्थिति में ही उनके द्वारा प्रशासन पर कार्यवाही के लिये दबाब बनाना शुरू कर दिया जाता है और तब तक लगे रहते है जब तक की प्रशासन कार्यबाही करने को मजबूर नहीं हो जाता । बस इसी तरह वह अपनी धांक जमा कर बसूली शुरू कर देते है


अगर कोई भी ग्रामीण लोगों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाती है तो कुछ मिनटों में रेत खनन माफिया को सूचना दी जाती हैं खनिज विभाग के कुछ लोगों के द्वारा सावधान कर दिया जाता है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES