अपने घर की तरह अपने शहर को भी स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें खाद्य मंत्री श्री तोमर कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं से हुए रूबरू ग्वालियर | - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

अपने घर की तरह अपने शहर को भी स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें खाद्य मंत्री श्री तोमर कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं से हुए रूबरू ग्वालियर |

खाद्य मंत्री श्री तोमर कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं से हुए रूबरू
ग्वालियर | 28-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 




    अपने घर की तरह अपने शहर को भी स्वच्छ रखना हमारी ही जवाबदारी है। स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा शहर की स्वच्छता के लिए जन जागृति लाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। गुरूवार को मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह ग्वालियर के लक्ष्मीबाई कॉलोनी में स्थित कौटिल्य एवं जादौन एकेडमी में पहुँचे और अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से स्वच्छता के संबंध में चर्चा की ।
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से चर्चा के दौरान कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ हमें शहर की स्वच्छता में भी अपनी भागीदारी का निर्वहन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर की स्वच्छता की चिंता करते हैं उसी प्रकार हमें अपने शहर की स्वच्छता की चिंता भी अवश्य करना चाहिए।
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने की जवाबदारी हम सबके कंधों पर है। प्रदूषण नियंत्रण का कार्य केवल सरकारी कार्य नहीं है, इसमें जन जन की भागीदारी आवश्यक है। समाज का हर व्यक्ति अपने - अपने स्तर से जब तक स्वच्छता को बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने की दिशा में कार्य नहीं करेगा तब तक हम सही मायने में सफल नहीं हो पायेंगे।
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं से यह भी कहा कि हमें अपने शहर के वातावरण को भी अच्छा बनाने की दिशा में कार्य करना होगा। अच्छा वातावरण तभी बनेगा जब हम अच्छे लोगों को प्रोत्साहित करेंगे और गलत कार्य करने वालों को हतोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य सार्वजनिक रूप से किया जाना चाहिए। इसके साथ ही गलत कार्य करने वालों का पुरजोर तरीके से विरोध भी जरूरी है।

बहोड़ापुर क्षेत्र में मंत्री श्री तोमर ने स्वच्छता अभियान के तहत  की सफाई

    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नियमित चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत गुरूवार को बहोड़ापुर क्षेत्र में प्रात: भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान सार्वजनिक शौचालय को गंदा देख खुद ही सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से भी अपील की कि हम सबको भी अपने घर की सफाई की तरह ही सार्वजनिक स्थल की सफाई भी मिल-जुलकर करना चाहिए। हर कार्य सरकार के भरोसे छोड़ना ठीक नहीं है। लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES