अवैध हीरा उत्खनन करने वालों में भय का वातावरण कायम कलेक्टर के निर्देशन में अवैध हीरा उत्खनन पर कार्यवाही जारी पन्ना - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

अवैध हीरा उत्खनन करने वालों में भय का वातावरण कायम कलेक्टर के निर्देशन में अवैध हीरा उत्खनन पर कार्यवाही जारी पन्ना

कलेक्टर के निर्देशन में अवैध हीरा उत्खनन पर कार्यवाही जारी
पन्ना 
0
 




 

 

 


   


    कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा शासन के राजस्व को बढाने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जहां एक ओर अवैध गौण खनिज उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए निरंतर कार्यवाही जारी है। वहीं स्वीकृत हीरा खदानों के सत्यापन एवं सीमांकन की कार्यवाही करने के लिए दल गठित किए गए हैं। अवैध हीरा खदानों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए गठित किए गए दल द्वारा जब भी क्षेत्र का भ्रमण कर सत्यापन एवं सीमांकन की कार्यवाही प्रारंभ की जाती है इसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र के अवैध हीरा खदान संचालक भाग खडे होते हैं। जिसके कारण अभियान प्रारंभ होने के साथ ही अवैध हीरा उत्खनन के प्रकरणों में निरंतर कमी आ रही है।
    गठित किए गए दलों द्वारा हीरा खदानों के सत्यापन एवं सीमांकन का कार्य प्रारंभ किया गया है। प्रथम दिवस बृजपुर वृत्त के पटवारी हल्का रमखिरिया में आवंटित 79 खदानों के सत्यापन एवं सीमांकन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इस कार्यवाही में नजूल तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी, श्रीमती ममता मिश्रा के साथ दल के राजस्व निरीक्षक, पटवारी, हीरा विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सत्यापन एवं सीमांकन के दौरान अवैध पाए जाने वाली खदानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।



(12 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES