अवैध शराब के परिवहन पर दो वाहनों के राजसात की कार्यवाही - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

अवैध शराब के परिवहन पर दो वाहनों के राजसात की कार्यवाही

-
सागर | 28-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 

   
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर अवैध शराब के परिवहन में जप्त किए गए 2 वाहन एवं शराब की राजसात किए जाने की कार्यवाही की है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति या दावा हो तो न्यायालय में 06 जनवरी 2020 को उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।  
    अधिकृत जानकारी के अनुसार दिनांक 25 जून 2018 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मालथौन से अमारी रोड तालाब के पुल के पास चैकिंग के दौरान इंण्डिका सीएस कार क्रमांक एमपी 04 टीए 0817 वाहन चालक दीपक जैन पिता कमलचंद्र जैन निवासी इतवारी टौरी सागर तथा घनश्याम यादव पिता राजेन्द्र कुमार यादव निवासी इतवारी टौरी मोतीनगर को रोककर चैक करने पर उसमें रखे बैगों में 550 क्वाटर देशी मदिरा शराब कीमत 35 हजार 500 रूपये की अवैध शराब का परिवहन पाये जाने पर अवैध शराब व वाहन की विधिवत जप्ती कार्यवाही की गई। उक्त वाहन एवं जप्त शराब आबकारी अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत राजसात किया जाना प्रस्तावित है।
   इसी प्रकार दिनांक 26 मई 2019 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पथरिया वायपास से ढाना रहली रोड पर वाहन टाटा इंडिगो क्रमांक एमपी 04 सीबी 7835 वाहन चालक घनश्याम यादव, सोनू घोषी एवं शादिक खान को रोककर चैक करने पर उसमें देशी शराब 234 बल्क लीटर कीमत एक लाख रूपये की अवैध शराब का परिवहन पाये जाने पर अवैध शराब व वाहन की विधिवत जप्ती कार्यवाही की गई। उक्त वाहन एवं जप्त शराब आबकारी अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत राजसात किया जाना प्रस्तावित है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES