गंजबासौदा
नगर में ईन दिनो अबैध रूप से चल रहै शादी हालों मे अजब ही मंजर है यहां न तो कोई नियम है ओर न ही अनुमति ओर न ही शादी हाल का पंजीयन
1. अबैध रूप से संचालित हो रहै गार्डन
2. बिना पंजीयन कौन चलवा रहा शादी हालो को
3 रात भर ध्वनि प्रदूषण की अनुमति किसने दी
4 रातभर चलते है डीजे पर फुर स्पीड अशलील गानो पर डांश .
5. शादी हाल के पास रहने वालो से हमेशा होता विवाद
6शादी हाल 1 लाख दिन तक लेते है फिर रशीद क्यों नही दी जाती
7 पूरे नगर में संचालित है लगभग 80 गार्डन
8 अबैध कमाई का हिस्सा किन किन को बांटा जाता है .चर्चा का विषय
9 शीघ्र रोक नही लगी तो बन सकता है बड़ा विवाद
जिम्मेदार कौन होगा
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर मे मोहत्लो में संचालित गार्डनो में रात भर डीजे बजाया जाता है कभी बिल्लो रानी तो कभी अंगूर की बेटी..तो कभी कजरा रे जैसे अशलील गानौं को रातभर फुल स्पीड मे बजाते है क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार मोहल्ले वाले रात रातभर नही सो पाते क ई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नही हो रही है दूसरी तरफ ईन हालों मे न तो पार्किंग की जगह है ओर न ही सुबिधायें न साफ सफाई बारात लगते है लोग घंटो जाम में फंसते है अगर कोई मरीज फंस जाये तो उसका ईलाज जाम ही होना निशचित है क्षेत्रीय नागरिकों ने कलेक्टर विदिशा से शीघ्र कार्वाही की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें