बदलेंगे तस्वीर गांव की, हम एनएसएस के नौजवान रासेयो का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर ग्राम सजवानी में प्रारंभ बड़वानी | - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

बदलेंगे तस्वीर गांव की, हम एनएसएस के नौजवान रासेयो का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर ग्राम सजवानी में प्रारंभ बड़वानी |

रासेयो का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर ग्राम सजवानी में प्रारंभ
बड़वानी
0
 




 

 

 


   


  

  शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर रासेयो के जिला संगठक डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के निर्देशन में तथा संस्था प्राचार्य श्री आरएस जाधव के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री जगदीश गुजरती के नेतृत्व में ग्राम सजवानी में 25 नवंबर से 01 दिसम्बर तक लगाया जायेगा।
    रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी श्री जगदीश गुजराती ने बताया कि शिविर प्रतिदिन तीन सोपानों में संचालित होगा। प्रातः जागरण के पश्चात् योग व व्यायाम के बाद प्रथम सोपान में परियोजना कार्य जिसमें खेल मैदान समतलीकरण, सोख्ता गड्डो का निर्माण, रैली, वृक्षारोपण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी जागरूकता, प्लास्टिक उन्मूलन, मतदाता जागरूकता अभियान व अन्य जनचेतना के कार्य किये जायेंगे। तत्पश्चात् दोपर को द्वितीय सोपान के रूप में बौद्धिक कार्यक्रम किये जायेंगे। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर शिविरार्थियों को मार्गदर्शन दिया जायेगा। तत्पश्चात् शिविरार्थियों द्वारा रासेयो खेल व ग्राम संपर्क के रूप में विभिन्न क्रियाकलाप किये जायेंगे। तृतीय सोपान के रूप में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित की जायेगी।



(1 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES