बिरसा मुण्डा जयंती समारोह 15 नवम्बर को रीवा में कलेक्टर ने समारोह स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का लिया जायजा रीवा | 11-नवम्बर-2019 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

बिरसा मुण्डा जयंती समारोह 15 नवम्बर को रीवा में कलेक्टर ने समारोह स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का लिया जायजा रीवा | 11-नवम्बर-2019




    स्वतंत्रता संग्राम के महानायक तथा क्रांतिकारी बिरसा मुण्डा की जयंती आगामी 15 नवम्बर को रीवा में समारोह पूर्वक मनायी जायेगी। स्थानीय एसएएफ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आयोजन संबंधी दायित्व सौंपे।
    कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में मंच, वेरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं, आगंतुकों एवं जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारगणों, स्थानीय जनों तथा बड़ी संख्या में अन्य जिलों से आने वाले आदिवासी तथा वनवासी भाईयों के बैठने उनके भोजन व आने जाने हेतु परिवहन व्यवस्था आदि के दायित्व संबंधितों को सौंपे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा पार्किंग व्यवस्था का मौके पर रूपरेखा की समीक्षा कलेक्टर ने की।
    उल्लेखनीय है कि आयुक्त नगर निगम के साथ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल फायर ब्रिगेड व अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे जबकि पुलिस अधीक्षक के साथ अपर जिला दण्डाधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी हुजूर को कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व खाद्य अधिकारी प्रतिभागियों की संपूर्ण व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था व भोजन व्यवस्था का कार्य देखेंगे तथा संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के साथ सहायक संचालक पिछड़ावर्ग, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी व जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर को मंचीय व्यवस्था व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य शिविर आयोजन व एम्बुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का रहेगा। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, सहायक आयुक्त पी.सी. शर्मा, अपर कलेक्टर इला तिवारी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। विदित हो कि समारोह में रीवा, शहडोल व जबलपुर संभाग के दस जिलों के 40 हजार से अधिक वनवासी व आदिवासी भाई शामिल होंगे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES