जिले की चार कृषि सेवा केन्द्रो को दिए गए शोकॉज नोटिस का जवाब समय सीमा में प्रस्तुत नही करने पर इन संस्थानों के लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश अनुज्ञापन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री अमर सिंह चौहान के द्वारा जारी किया गया है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि समय सीमा में कारण बताओं का नोटिस का जबाव प्रस्तुत नही करने पर जिन संस्थानो के लिखाफ कीटनाशी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई है उनमें नटेरन विकासखण्ड में महानीम चौराहा शमशाबाद क्षेत्र में संचालित मेसर्स धाकड़ कृषि सेवा केन्द्र, मेसर्स श्रीकृष्ण कृषि सेवा केन्द्र, मेसर्स किसान सेवा केन्द्र तथा मेसर्स राधिका कृषि केन्द्र शामिल है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि समय सीमा में कारण बताओं का नोटिस का जबाव प्रस्तुत नही करने पर जिन संस्थानो के लिखाफ कीटनाशी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई है उनमें नटेरन विकासखण्ड में महानीम चौराहा शमशाबाद क्षेत्र में संचालित मेसर्स धाकड़ कृषि सेवा केन्द्र, मेसर्स श्रीकृष्ण कृषि सेवा केन्द्र, मेसर्स किसान सेवा केन्द्र तथा मेसर्स राधिका कृषि केन्द्र शामिल है।
(1 days ago)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें