चौपाटी में लोग ले रहे है चाट पकौड़ी का आनंद- खुश है दुकानदार (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

चौपाटी में लोग ले रहे है चाट पकौड़ी का आनंद- खुश है दुकानदार (खुशियों की दास्तां)

-
राजगढ़ 
1
 




 

 

 


   



    जिले के राजगढ़ शहर में स्वच्छता अभियान के दौरन हटाए गए अतिक्रमण के बाद शहर को व्यवस्थित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुराने बस स्टेण्ड के पास पार्क में फूड जोन विकसित किया गया है। यहां पर दुकान दार चाय, समोसे, कचोड़ी के अलावा चाट पकौडे, पालक बड़े, भजिया आदि गरम गरम सेक रहे है। जिसका यहां आने वाले लोग चटकारा लेकर खाते हुए आनंद ले रहे है।
    ऐसा ही एक नजारा था राजकुमार पुष्पद की चाट-पकोडे की दुकान पर जहॉ उन्होंने भजिया सेकी। देखते ही देखते उनकी गरमा गरम भजिया लोंगो ने हाथों हाथ ली। श्री पुष्पद ने बताया कि सडक किनारे हमें इस प्रकार की स्टाल लगाने में काफी परेशानी होती थी लोग नास्ता पानी करना चाहते थे किंतु स्थान सकरा होने के कारण वह वहाँ खडे नही हो पाते थे। आज जब यहॉ व्यवस्थित तरीके से फूडजोन बनाकर हमें बैठाया तो अब हम व्यवस्थित तरीके से लोगो को चाट पकोडी खिला पा रहे है। पुष्पद ने बताया कि अभी केवल 05 मिनिट में मेरी 80 रूपये की बिक्री हुई जबकि चलते रस्ते में बिक्री नहीं हो पाती थी। लोग आराम से खडे होकर चाट खाना पसंद करते है जो कि यहां पर सभंव है। वह बताते है कि फूडजोन बनने  से दुकानदारों में खुशी का माहौल व्याप्त है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES