डीसीएम श्रीराम कंपनी के गेहूं बीज की बिक्री पर लगा प्रतिबंध अधिक मूल्य पर किसानों को बेचा जा रहा था बीज - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 नवंबर 2019

डीसीएम श्रीराम कंपनी के गेहूं बीज की बिक्री पर लगा प्रतिबंध अधिक मूल्य पर किसानों को बेचा जा रहा था बीज

अधिक मूल्य पर किसानों को बेचा जा रहा था बीज
निवाड़ी | 25-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 

   
    प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही शुद्ध के लिये युद्ध कार्यक्रम के तहत 15 नवंबर से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अगुवाई में कृषि विभाग के द्वारा बीज खाद एवं दवा की गुणवत्ता नियंत्रण का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले में इनके नमूने लेकन गुणवत्ता परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे जा रहें है। तथा विभिन्न अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जारही है। अभियान के दौरान बीज विपणनकर्ता एवं उत्पादक डीसीएम श्रीराम लिमिटेड कंपनी द्वारा जिले में श्री राम सुपर 303 श्री राम सुपर 231 श्रीराम सुपर 252 के नाम की गेहूं की किस्मों का बीज बेचा जा रहा है। इस बीज की कीमत किसानों से 5500 से लेकर 6500 रूपये प्रति क्विंटल तक ली जा रही हे। यह बीज न तो प्रमाणित है और न ही किसी शासकीय कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा अनुशंसित है। कंपनी द्वारा बीज विक्रताओं तथा प्रगतिशील एवं प्रभावशाली किसानों को अधिक उपज का लालच देकर यह रकम वसूली जा रही हैं। निरीक्षण किये जाने पर बीज निरीक्षक द्वारा इन्ही तथ्यों के आधार पर इस बीज को बिक्री से प्रतिबंधित किये जाने की अनुशंसा की है

इधर, पृथ्वीपुर में लिये गये नमूने

      कृषि विकास अधिकारी जेरोन ने शाख सहकारी समिति की दुकान एवं गोदाम का निरीक्षण किया। गोदामों एवं दुकानों में उपलब्ध खाद एवं बीज का नमूना एवं यूरिया के 2 नमूने लिये। इसके बाद लवकुश खाद भंडार का भी निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया गया कि उत्तम किस्म की खाद बीजों का विक्रय नियमानुसार किया जाये इसके बाद कृषि विभाग की टीम पृथ्वीपुर पहुंची जहां पर मोदी ट्रेडिंग कंपनी का निरीक्षण किया, जिसमें गेंहू एवं खाद के नमूने लिये गये। इसके बाद उन्होने पटेरिया बीज भंडार का भी निरीक्षण किया एवं सभी प्राइवेट मालिकों को निर्देशित करते हुये कहा कि वह कृषकों को उत्तम किस्म के बीज एवं खाद विक्रय शासन द्वारा निर्धारित दरो पर करे। साथ ही कैश मेमों का भी दर्शाना सुनिश्चित करें।


(0 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES