धर्मगुरूओं ने कहा की सद्भावना वातावरण को कायम रखेंगे - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 9 नवंबर 2019

धर्मगुरूओं ने कहा की सद्भावना वातावरण को कायम रखेंगे


    विदिशा के सर्किट हाउस में आयोजित सदभावना सौहार्द्र बैठक में सभी धर्मो के धर्मगुरूओं द्वारा जिला प्रशासन की ओर से सद्भावना, सौहार्द्र, शांति के लिए पूर्व किए गए प्रबंधों पर पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत सहयोग प्रदाय की सहमति व्यक्त की गई है। सभी धर्मगुरूओं ने एक ही स्वर में कहा कि विदिशा जिले का इतिहास रहा है कि जब भी कभी ऐसी परिस्थितियां निर्मित हुई है सदैव एकता के साथ मिलजुलकर हमने सदभावना के वातावरण को मजबूती प्रदान की है। विदिशा जिले के सदभावना पुनः अपने रिकार्ड में वृद्वि कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में शांति व्यवस्था बनाएं रखने, अन्य दिनों की तरह सामान्य जनजीवन, दिनचर्याएं यथावत जारी रहे के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए गए प्रबंधों को रेखांकित किया।
    पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने सोशल मीडिया के विभिन्न संसाधनों पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने अथवा शेयर करने या लाइक करने वालों की निगरानी के लिए किए गए प्रबंधों, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुरक्षाबलों की तैनाती पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 प्रभावशील है अतः किसी भी प्रकार के सभा जुलूस आयोजन बिना अनुमति के संभव नही होंगे। उन्होंने सामाजिक कार्यक्रम शांतिमय तरीकों के आयोजनों पर सहमति व्यक्त की है पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों को विशेष पुलिस का दायित्व सौंपा जाएगा।
शपथ
    सर्किट हाउस के प्रागंण में विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं, सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों के अलावा विधायक श्री शशांक भार्गव नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी सहित अन्य को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कौमी एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES