दिल्ली से सटे नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, हिरासत में लिए करीब 40 लोग - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

दिल्ली से सटे नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, हिरासत में लिए करीब 40 लोग

 


साइबर सेल व कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार रात सेक्टर छह स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से करीब 40 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।


 पकड़े गए आरोपितों में युवतियां भी शामिल है। मौके से काफी संख्या में कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण व कैश बरामद हुए हैं।


एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने कहा कि सेक्टर 6 में संचालित फर्जी कॉल सेंटर से नामी कमर्शियल कंपनी में छूट सहित अन्य प्रकार का झांसा देकर लोगों से ठगी हो रही थी। फर्जीवाड़ा कर लोगो को झांसा देकर आरोपित अपने अकाउंट में पैसे जमा करा लेते थे। 


शिकायत के आधार पर जांच के दौरान बुधवार रात छापेमारी की गई है। देर रात तक पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।


एसएसपी ने कहा कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है,


 लेकिन मौके पर मौजूद करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद फर्जीवाड़े में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस गैंग का मास्टरमाइंड कौन है व यह फर्जीवाड़ा कितने समय से चल रहा था अभी साफ नही हो सका है।


 छानबीन व हिरासत में लिए गए लोगो से पूछताछ में जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस टीम छानबीन कर रही है। पूछताछ के बाद फर्जीवाड़े के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES