दुल्हन बनकर पुलिस ने कुख्यात फरार आरोपी को दबोचा 10 हजार का इनाम हत्या सहित कई मामलों में था फरार - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

दुल्हन बनकर पुलिस ने कुख्यात फरार आरोपी को दबोचा 10 हजार का इनाम हत्या सहित कई मामलों में था फरार


नौगाव थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा आरोपी हत्या लूट डकेती सहित कई मामलों में पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था उत्तरप्रदेश के ग्राम खमा निवासी आरोपी बालकिशन चौबे पिता ब्रन्द्रवन चौबे उम्र 55 वर्ष थाना अंतर्गत धारा 302,450,397,34,के मामलों में पिछले कई महीनों से फरार था, पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था  गर्रोली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री को टीम प्रभारी बनाकर टीम में एसआई अतुल झा मनोज यादव ए एस आई ज्ञान सिंह आरक्षक ह्रदेश रामराज भूपेन्द्र यादव अजय मिश्रा हरदीन पदम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को थाना क्षेत्र की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के ग्राम बिजोरी में घेराबंदी कर आरोपी बालकिशन को गिरफ्तार कर लिया है,
टीम प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बताया की वह और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए शादी का प्रस्ताव भेजा और लड़की दिखाने के बहाने टीम प्रभारी भेस बदलकर आरोपी के पास पहुंची जैसे ही आरोपी सामने आया वेसे ही भेस बदले हुई माधवी अग्निहोत्री ने अपनी टीम को संकेत देकर टीम के सहयोग से आरोपी को धरदबोचा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES