एलिवेटेड रोड के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 27 नवंबर 2019

एलिवेटेड रोड के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया

-
भोपाल 


 

 

 




     कलेक्टर, डीआईजी और एमपीआरडीसी के डायरेक्टर ने संयुक्त रूप से डीबी मॉल से हबीबगंज गणेश मंदिर तक बनने बाले एलिवेटेड रोड के लिये  स्थल का निरीक्षण किया गया।
    यह एलिबेटेड रोड मेट्रो के समानांतर प्रस्तावित है और वर्तमान रोड के ऊपर से यह रोड बनाया जाना है।
     आज कलेक्टर श्री तरुण पितोड़े, डीआईजी श्री ईरशाद वली और एमपीआरडीसी के डारेक्टर श्री सुदाम खाड़े ने  हबीबगंज  स्टेशन स्थित गणेश मंदिर से डीबी मॉल के बीच प्रस्तावित एलिबेटेड रोड के लिये स्थल  निरीक्षण किया, उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता,ट्राफिक इंचार्ज, और अन्य अधिकारी भी  उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES