घटियाओवरब्रिज कुपोषण का शिकार.. किडनी फेल होने की उम्मीद - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 6 नवंबर 2019

घटियाओवरब्रिज कुपोषण का शिकार.. किडनी फेल होने की उम्मीद

गुना ....     
घटिया निमार्ण और भ्रष्टाचार का उदाहरण गुना का कुपोषण से पीड़ित यह ओवरब्रिज यह ओवरब्रिज जब पैदा हुआ तभी उचित पोषण आहार ना मिलने के कारण कुपोषण का शिकार हो गया। पैदा होते से ही बीमार रहने लगा, आये दिन इलाज चलता रहा। अभी मर्ज अधिक बढ़ गया तो पुलरोग विशेषज्ञ आये उन्होंने सोनोग्राफी करके बताया कि पुल की रीढ़ की हड्डी में गेप आ गया है, सर्जरी होगी। फिर सर्जन आये उन्होंने पुल की रीढ़ की हड्डी में रोड डालकर नटबोल्ट कसे। कुछ लोग बताते हैं कि सर्जन को भुगतान ना होने के कारण वे अधूरी सर्जरी छोड़कर चले गये। कल रात पुल पीड़ा से छटपटा रहा था,मुझसे कह रहा था कि अब सहन नहीं होता। आप महामहिम जी से इच्छा मृत्यु दिलवा दो। महामहिम जी भी इधर से कई बार गुजरे हैं, वे मना नहीं करेंगे, आप मेरा संदेश किसी तरह भिजवा दें, अब मैं जीना नहीं चाहता। मैंने उसे ढांढस दिलाया आप घबड़ाओ नहीं, सब ठीक हो जाएगा। पुल कहने लगा,कब तक ठीक हो जाएगा....?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES