गुना शहर को मिला शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कुशमौदा और आस-पास के निवासियों को उनके नजदीक ही मिलेगी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं, श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने किया लोकार्पित गुना | - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 नवंबर 2019

गुना शहर को मिला शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कुशमौदा और आस-पास के निवासियों को उनके नजदीक ही मिलेगी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं, श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने किया लोकार्पित गुना |

 


 

 

 

   
 

   गुना शहर का कुशमौदा औद्योगिक क्षेत्र से लगे श्रमिकों की बस्‍ती है। गुना शहर में शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कुशमौदा में प्रारंभ होने से कुशमौदा सहित हिलंगना, गादेर एवं गुना शहर ओवरब्रिज के आस-पास की कालोनियों के नागरिकों को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं एंव सुविधाओं का लाभ मिलेगा। यह बात प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया द्वारा शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्‍होंने इस प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र को रिबन काटकर शहर के नागरिकों को समर्पित किया।
    इस मौके पर श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों की राईट टु हेल्‍थ की सोच के साथ आगे बढ रही है। इसी क्रम में प्रदेश में 5 श्रमिक अस्‍पताल भी बन रहे हैं। ह्दय रोगियों को समय पर उपचार उपलब्‍ध कराने की दृष्टि से जिले को उनके प्रयासों से सिपला कंपनी के सहयोग से 5 सुपर स्‍पेशियलिटी कारडियो वेन (एंबुलेंस) उपलब्‍ध हो रही है।
    उन्‍होंने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को निर्देशित किया कि थै‍लेसिमा रोग पीडित व्‍यक्ति के उपचार के लिए सेल थैरेपी कारगर है। वे इसका पर्याप्‍त प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता लाने कार्यक्रम बनाएं।
    कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री श्री सिसोदिया मंच से उठकर 73 वर्षीय कुशमौदा के नि:शक्‍त श्री रामकिशन के पास पहुंचे। उन्‍होंने उसे बैठने के लिए कुर्सी दी और उसकी समस्‍या जानी। चर्चा उपरांत उन्‍होंने रामकिशन को ट्रायसायकिल उपलब्‍ध कराने तथा कुशमौदा में उचित मूल्‍य दुकान से राशन नही मिलने कि शिकायतों के मद्देनजर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश सर्वसंबंधितों को दिए।
    इस अवसर पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.पी. बुनकर, चिकित्‍सकगण, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का अमला, श्री रवीन्‍द्र रघुवंशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी ने किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES