इज्तिमा में उत्कृष्ट स्तर की व्यवस्थाएं करने के निर्देश मंत्री अकील ने इज्तिमा व्यवस्थाओं की तैयारियों की बैठक ली - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 13 नवंबर 2019

इज्तिमा में उत्कृष्ट स्तर की व्यवस्थाएं करने के निर्देश मंत्री अकील ने इज्तिमा व्यवस्थाओं की तैयारियों की बैठक ली

अल्प संख्यक कल्याण मंत्री  आरिफ अकील ने आज  ईंटखेड़ी पहुंचकर इज्तिमा की तमाम व्यवस्थाओं संबंधी बैठक ली। श्री अकील ने सभी कामों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों और नागरिकों से व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव मांगे। श्री अकील ने कहा कि इज्तिमा में ऐसी उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की जाए, जिसकी  सभी से सराहना मिले।


"क्लीन और ग्रीन"  इज्तिमा

   बैठक में संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि "क्लीन और ग्रीन"  इज्तिमा करवाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं।


इस बार केवल शाकाहारी भोजन ही खाने में मिलेगा

   इज्तिमा  कमेटी के सदस्यों और व्यवस्थापको ने बताया कि  इज़्तिमा  के दौरान इस बार नई पहल करते हुए केवल वेज(शाकाहारी खाना) की व्यवस्था रहेगी। जीरो वेस्ट इज्तिमा की परिकल्पना के तहत काम किया जा रहा है। इस दौरान डेढ़ सौ से अधिक वॉलिंटियर्स कचरे को डिस्पोज करेंगे। इज्तिमा खत्म होने के बाद भी सफाई व्यवस्था रहेंगी।
    निर्देश दिए गए कि वालंटियर की लिस्ट मोबाइल नंबर सहित पुलिस को उपलब्ध करवाई जाए। पुलिस के साथ मिलकर निगरानी समिति के सदस्य काम करें। बैठक में सड़क, लाइट, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। रेलवे  से समन्वय करके 22 ट्रेनो में 2-2 एक्स्ट्रा कोच की व्यवस्था की जा रही है जो भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों में उपलब्ध रहेंगे और उनके ताले भोपाल में ही खुलेंगे। आरटीओ को  स्थानीय स्तर पर जायरीनों को लाने - ले जाने के लिए 400 बसों की व्यवस्था करने को भी कहा गया। इज़्तिमा में व्यवस्थाओं को देखने 14 उप समिति बनाई गई है। समिति में एक-एक अधिकारियों को भी जोड़ा गया है।
    बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार, कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री  इरशाद वली,  नगर निगम कमिश्नर  बी. विजय दत्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सतीश कुमार एस. और एडीएम  एसडीएम सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES