जरूरतमंदों के लिये सस्ते मकान के तरीके खोजने की जरूरत - रेरा अध्यक्ष श्री डिसा मुम्बई में राष्ट्रीय किफायती आवास सम्मेलन सम्पन्न मण्डला | - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 30 नवंबर 2019

जरूरतमंदों के लिये सस्ते मकान के तरीके खोजने की जरूरत - रेरा अध्यक्ष श्री डिसा मुम्बई में राष्ट्रीय किफायती आवास सम्मेलन सम्पन्न मण्डला |

मुम्बई में राष्ट्रीय किफायती आवास सम्मेलन सम्पन्न
मण्डला


 

 

 


    म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा ने मुम्बई में "राष्ट्रीय किफायती आवास सम्मेलन" मेंकहा कि अब जरूरतमंदों के लिये सस्ते मकान के तरीके खोजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस काम में रेरा संगठन को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। श्री डिसा ने मध्यप्रदेश में रेरा एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में रेरा ने सूचना-संचार तकनीक के उपयोग में सफलता हासिल की है। इससे सकारात्मक परिणाम भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि देश के अनेक राज्य मध्यप्रदेश के साफ्टवेयर पर बेस्ड हैं।
    इस मौके पर श्री अन्टोनी डिसा सहित अन्य अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन किया। सम्मेलन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्लम पुनर्वास प्राधिकरण मुंबई, श्री दीपक कपूर, अध्यक्ष महाराष्ट्र जल संसाधन विनियामक प्राधिकरण श्री के पी बख्शी, उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी महाराष्ट्र आवास क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री मिलिंद माहेश्कर, संयुक्त अध्यक्ष, महाराष्ट्र आवास विकास निगम लिमिटेड, श्री राजेंद्र मिरगाने, प्रबंध निदेशक, आर एंड डीबी, भारतीय स्टेट बैंक श्री पीके गुप्ता सहित देश के अन्य राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे।


(1 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES