जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र निर्धारित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र निर्धारित

-
रीवा | 28-नवम्बर-2019
0
 




 

    आगामी 2 दिसंबर को आयोजित होने वाले म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु रीवा में षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
         न्यायाधीश श्री मिश्र ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर में 2 दिसंबर 2019 को मतदान प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान हेतु चार केन्द्र बनाये गये हैं। प्रथम केन्द्र अधिवक्ता संघ के ग्राउंड फ्लोर के हाल में मतदाता क्रमांक एक से 600 तक, तहसील अधिवक्ता संघ मनगवां से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 71 तक तथा तहसील अधिवक्ता संघ रायपुर से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 35 के मतदाता मतदान कर सकेंगे। जबकि मतदान केन्द्र क्रमांक-दो अधिवक्ता संघ हाल (स्वर्गीय रामायण प्रसाद पाण्डेय स्मृति सभागार) में मतदाता क्रमांक 601 से 1200 तक एवं कुमारी माडंवी पाण्डेय मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक-3 वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के ऊपर हाल में मतदाता क्रमांक 1201 से 2000 हजार तक एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-4 वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के नीचे के हाल में मतदाता क्रमांक-2001 से 2658 तक तथा श्रीमती सविता तिवारी मतदान कर सकेंगे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES