कार्य में लापरवाही बरतने पर आयुक्त चंबल संभाग द्वारा 44 अधिकारी/कर्मचारियों को नोटिस जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

कार्य में लापरवाही बरतने पर आयुक्त चंबल संभाग द्वारा 44 अधिकारी/कर्मचारियों को नोटिस जारी


भिण्ड  आयुक्त चम्बल संभाग मुरैना श्रीमती रेनू तिवारी के निर्देशानुसार अपर आयुक्त चंबल संभाग मुरैना श्री अशोक कुमार चौहान ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले 44 अधिकारी/ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। नोटिस का सात दिवस के अन्दर जवाब मांगा गया है। 
अपर आयुक्त चंबल संभाग मुरैना श्री अशोक कुमार चौहान ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि न्यायालय अपर आयुक्त मुरैना में प्रचलित प्रकरणों में निरंतर पत्राचार करने के उपरांत भी नियत समय में प्रकरण नहीं भेजने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद रंगरेज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव श्री गणेश जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद श्री रामअख्त्यार प्रजापति, तहसीलदार भिण्ड श्री रामजीलाल वर्मा, तहसीलदार अटेर श्री मनीष जैन, तहसीलदार गोहद श्रीमती ममता शाक्य, तहसीलदार मेहगांव श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार मिहोना श्री शिवशंकर गुर्जर, नायब तहसीलदार वृत्त असवार श्री राजेन्द्र मौर्य, नायब तहसीलदार वृत्त दबोह/आलमपुर श्री रामशंकर सिंह, नायब तहसीलदार लहार श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, नायब तहसीलदार गोरमी श्री अरविन्द शर्मा, नायब तहसीलदार वृत्त अमायन श्री शिवदत्त कटारे, नायब तहसीलदार वृत्त उमरी श्री आनंद यादव, नायब तहसीलदार वृत्त पीपरी श्री प्रमोद गर्ग, नायब तहसीलदार वृत्त सुरपुरा श्री बृजकुमार त्यागी, नायब तहसीलदार उप तहसील मौ श्री निशिकांत जैन, नायब तहसीलदार वृत्त एण्डोरी कु. शिल्पासिंह, नायब तहसीलदार वृत्त मेहगांव श्रीमती योग्यता बाजपेयी, नायब तहसीलदार रौन श्री नवीन भारद्वाज, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रौन श्रीमती चंद्रप्रभा पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 
इसीप्रकार परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना लहार श्री अजयदेव सिंह, प्रवाचक तहसील गोहद श्री मुन्नालाल अटल, प्रवाचक तहसील मिहोना श्री जयराम दौहरे, प्रवाचक वृत्त असवार श्री सुघर सिंह कुशवाह, प्रवाचक वृत्त दबोह/आलमपुर श्री अब्दुल सत्तार, प्रवाचक तहसील लहार श्री अशोक अर्गल, प्रवाचक तहसील गोरमी श्री बृजेन्द्र तोमर, प्रवाचक तहसील मेहगांव श्री सकील खांन, प्रवाचक वृत्त अमायन श्री रामशरण यादव, प्रवाचक वृत्त उमरी कु.वर्षा मिश्रा, प्रवाचक वृत्त पीपरी श्री रामसिया गोयल, प्रवाचक तहसील भिण्ड श्री विनोद शुक्ला, प्रवाचक न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव श्री एसएस यादव, प्रवाचक न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद श्री चेतन जैन, प्रवाचक न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड श्री दिनेश ओझा, प्रवाचक वृत्त सुरपुरा श्री घनश्याम श्रीवास, प्रवाचक तहसील अटेर श्री कमलकिशोर, प्रवाचक उप तहसील मौ श्री आरडीएस हरिओद, प्रवाचक वृत्त एण्डोरी श्री नंदराम बाथम, प्रवाचक वृत्त देहगांव श्री मनीष शर्मा, प्रवाचक तहसील रौन श्री दिनेश शाक्य, सहायक ग्रेड-3 एकीकृत बाल विकास परियोजना रौन श्री ओमप्रकाश शाक्य, सहायक ग्रेड-3 एकीकृत बाल विकास परियोजना लहार श्री कमलेश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 
अपर आयुक्त चंबल संभाग मुरैना ने नोटिस में कहा है कि उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को परिलक्षित करता है, जो एक लोकसेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (1) (2)व (3)का स्पष्ट उल्लंघन है। सात दिवस में जवाब प्रस्तुत ना करने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए दो वार्षिक वेतनवृद्वियां असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES