कलेक्टर और डीआईजी ने स्थल का निरीक्षण किया स्वास्थ विभाग की टीम एंटी वेनम इंजेक्शन भी रखे- कलेक्टर श्री पिथोड़े, इज्तिमा स्थल में कहीं भी ब्लैक स्पॉट ना हो- डीआईजी श्री ईरशाद वली, इज़्तिमा में गुटखा, पान ,धूम्रपान, प्रतिबंधित रहेगा-इज़्तिमा कमेटी भोपाल | 11-नवम्बर-2019 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

कलेक्टर और डीआईजी ने स्थल का निरीक्षण किया स्वास्थ विभाग की टीम एंटी वेनम इंजेक्शन भी रखे- कलेक्टर श्री पिथोड़े, इज्तिमा स्थल में कहीं भी ब्लैक स्पॉट ना हो- डीआईजी श्री ईरशाद वली, इज़्तिमा में गुटखा, पान ,धूम्रपान, प्रतिबंधित रहेगा-इज़्तिमा कमेटी भोपाल | 11-नवम्बर-2019

कलेक्टर और डीआईजी ने स्थल का निरीक्षण किया
स्वास्थ विभाग की टीम एंटी वेनम इंजेक्शन भी रखे- कलेक्टर श्री पिथोड़े, इज्तिमा स्थल में कहीं भी ब्लैक स्पॉट ना हो- डीआईजी श्री ईरशाद वली, इज़्तिमा में गुटखा, पान ,धूम्रपान, प्रतिबंधित रहेगा-इज़्तिमा कमेटी
भोपाल | 11-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 


   




    कलेक्टर और डीआईजी ने आज ईटखेड़ी स्थित इज़्तिमा स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्थल के आसपास स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहे और उनके पास एंटी वेनम इंजेक्शन हमेशा उपलब्ध रहें।  
    इज्तिमा स्थल पर 10 से 15 लाख लोग आने की संभावना है इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हो।  बैठक में डीआईजी श्री इरशाद वली ने कहा कि  स्थल में कहीं भी ब्लैक स्पॉट नहीं होना चाहिए। सब जगह रोशनी हो विशेषकर पार्किंग और रास्तों पर रोशनी की व्यवस्था की जाए, 20 नवंबर को लाइटिंग व्यवस्था की फाइनल टेस्टिंग की जाएगी। कलेक्टर श्री पिथोड़े और डीआईजी श्री वली ने आज इज़्तिमा स्थल के निरीक्षण के दौरान मेले के प्लान को भी देखा, समीक्षा के दौरान इज़्तिमा के प्रशासनिक कर्ता-धर्ता श्री अतीक उर रहमान इस्लाम, इज़्तिमा जमात के प्रभारी श्री आरिफ गौहर और ग्राउंड के प्रभारी श्री मुख्तार भाई भी उपस्थित थे। श्री अतीक उर इस्लाम ने कहा कि इज़्तिमा स्थल पर इस बार 40 रूपये में खाने की थाली उपलब्ध रहेगी। सभी खाने की व्यवस्थाएं नीचे बैठकर होंगी 50 से अधिक फूड जोन बनाए जाएंगे, जमात के साथ आने वाले डॉक्टर यहां मरीजों का इलाज भी करते हैं, इस टीम में आने वाले जायरीन के लिए साथ आने वाले डॉक्टर सेवा के रूप में मरीजों का इलाज भी करते हैं, वे अपने साथ एम्बुलेंस भी लाते हैं, इस बार आयुर्वेद और यूनानी दवाखानों की व्यवस्था भी शासन द्वारा की जा रही है इनके लिए अलग से स्टॉल लगाए जाएंगे।
    मेले में लगभग 15 लाख जायरीन आने की संभावना है जो 3 दिनों तक यहां रहेंगे उनके रुकने के लिये टेंट और बिछात की व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाएगी। सोने और ओढ़ने का सामान जमाती खुद लेकर चलते है। खाना बनाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था कमेटी कर रही है। कहीं भी गैस का उपयोग नहीं किया जाएगा। नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध रहेगा। बजु  के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे है। कलेक्टर ने कहा कि इज़्तिमा के सभी इंतजाम 3 दिन पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं। आने जाने की रोड, पीने के पानी की व्यवस्था, लाइट और आपातकालीन स्थितियों में फायर ब्रिगेड के आने जाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
     डीआईजी श्री इरशाद वली ने कहा कि नमाजियों के लिए किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए विशेष रूप से वॉलिंटियर्स भी रखे जा रहे हैं, जो यहां सेवा देंगे। उनको इज़्तिमा कमेटी द्वारा कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग से जगह को चिन्हित कर लाइट के विशेष इंतजाम होंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES