कमिश्नर और एडीजी इज़्तिमा स्थल पहुचें व्यवस्थाओं की समीक्षा की - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 24 नवंबर 2019

कमिश्नर और एडीजी इज़्तिमा स्थल पहुचें व्यवस्थाओं की समीक्षा की

 


 

   कमिश्नर श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव और एडीजी श्री आदर्श कटियार ने आज इज़्तिमा स्थल पहुचकर कण्ट्रोल रूम में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कमिश्नर ने इस बार इज़्तिमा कमेटी से आव्हान किया था कि इतने बड़े समागम में क्लीन और ग्रीन भोपाल थीम को ध्यान में रखकर सभी कार्य किये जायें, इस पर इज़्तिमा कमेटी ने भी बेहतर प्रयास कर इको फ्रेंडली व्यवस्था बनाने में सहयोग किया है।
   नगर निगम का अमला भी पूरी मुस्तेदी से तैनात होकर इज़्तिमा से निकलने वाले कचरे का वहीं पर निस्तारण कर रहा है। इज़्तिमा कमेटी की ओर से भी शासन और प्रशासन के बेहतर और अभूतपूर्व इंताज़म की व्यवस्था के लिये भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।
    कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने आज इज़्तिमा स्थल पर चल रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की और जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बेहतर बताया और कहा कि 25  नवम्बर तक सभी व्यवस्थाएं ऐसे ही संचालित हो। आस पास के जिलो से संपर्क करके यातायात के लिए कार्ययोजना बना कर क्रियान्वयन हो। कही से भी आपात सेवाओ के लिए बाधा न हो ऐसा सभी अधिकारियों को सूचना रहे। स्वास्थ्य सेवाएं 24 घण्टे उपलब्ध रहे, 24 और 25 नवम्बर को सर्वाधिक भीड़ रहेगी उसके लिये पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं की पुनः समीक्षा कर ली जाए। इज़्तिमा बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES