खिलाड़ी मन लगाकर खेलें जिले का नाम रोशन करें- विधायक श्री चावला श्री गुरु नानक देव जिला स्तरीय प्रांतीय ओलंपिक खेल स्पर्धा संपन्न रतलाम - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

खिलाड़ी मन लगाकर खेलें जिले का नाम रोशन करें- विधायक श्री चावला श्री गुरु नानक देव जिला स्तरीय प्रांतीय ओलंपिक खेल स्पर्धा संपन्न रतलाम

श्री गुरु नानक देव जिला स्तरीय प्रांतीय ओलंपिक खेल स्पर्धा संपन्न
रतलाम | 28-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 

   


    खिलाड़ी खूब मन लगाकर खेलें जिले का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ प्रदेश को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित हैं। प्रदेश का खेल विभाग इसके लिए प्रत्येक संभव कदम उठा रहा है। यह उद्गार आलोट विधायक श्री मनोज चावला ने रतलाम में जिला स्तरीय श्री गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल स्पर्धा के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के दौरान व्यक्त किए। इस दौरान अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सरदार गुरनाम सिंह, श्री राजेश भरावा, श्री जितेन्द्र धूलिया, श्री आर.सी. तिवारी आदि उपस्थित थे।
    विधायक श्री चावला ने अपने संबोधन में जीते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी और हारे हुए खिलाड़ियों को और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने भी अपने उद्बोधन में विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अपना हौसला बुलंद रखें, आत्मविश्वास बनाए रखें किसी एक हार से कभी निराश नहीं हो। कलेक्टर ने टीम गेम को बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि टीम गेम खिलाड़ी को जीवन में जुझारू बनाता है।  प्रत्येक संघर्ष से लडकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। सरदार श्री गुरु नाम सिंह ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से कहा कि खूब खेले आगे बड़े जिले का नाम रोशन करें साथ में  मानवता को  अवश्य बनाए रखें। श्री राजेश भरावा एवं श्री अश्विन शर्मा ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी साथ ही जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES