किसानों के लिये उपार्जन केन्द्रों पर बनेगा मुख्यमंत्री केन्टीन मंत्रि-मण्डल उप समिति का निर्णय - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

किसानों के लिये उपार्जन केन्द्रों पर बनेगा मुख्यमंत्री केन्टीन मंत्रि-मण्डल उप समिति का निर्णय

किसानों के लिये उपार्जन केन्द्रों पर बनेगा मुख्यमंत्री केन्टीन
मंत्रि-मण्डल उप समिति का निर्णय
खण्डवा | 28-नवम्बर-2019
0
 




 

    प्रदेश में कृषि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री केन्टीन बनाए जाएंगे। केन्टीन में किसानों के बैठने के लिये आरामदायक व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उत्तम गुणवत्ता के भोजन तथा चाय-पानी की व्यवस्था भी रहेगी। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में कृषि आदान संबंधी मंत्रि-मण्डल उप समिति की मंत्रालय में सम्पन्न बैठक में यह जानकारी दी गयी।
    सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री केन्टीन व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि उत्पादों की गुणवत्ता, सर्वेयर की नियुक्ति, कम खरीदी पर व्ययों की प्रतिपूर्ति, परिवहन में विलंब होने पर सूखत के लिये सोसायटी को प्रतिपूर्ति प्रावधान, अमानक स्कंध का निराकरण, उपार्जन की आर्थिकी आदि विषयों पर चर्चा की गई।
    मंत्रि-मण्डल उप समिति के सदस्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव तथा वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री अशोक सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्रीमती नीलम राव, आयुक्त सहकारिता श्री एम.के. अग्रवाल तथा प्रबंध संचालक विपणन संघ श्रीमती स्वाति मीणा नायक उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES