लोगों को भा रहे है हाथ से बने रेशमी वस्त्र (खुशियों की दास्तां ) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

लोगों को भा रहे है हाथ से बने रेशमी वस्त्र (खुशियों की दास्तां )

-
राजगढ़ | 11-नवम्बर-2019
0
 




 

     आज के समय में जीवन में कृत्रिम चीजों का समावेश होने के कारण प्राकृतिक  सामग्री विलुप्त हो रही है ऐसे में यदि कोई हमारे समक्ष प्रकृति का उपहार हमें पहनने ओढ़ने के वस्त्र के रूप में दे तो इससे बड़ी खुशी की बात क्या है।
    इसकी पहल हुई है राजगढ़ जिले मैं कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता के निर्देश पर रेशम विभाग द्वारा एक स्टार जिला पंचायत की दुकानों में लगाई है जिस पर हाथ से बुनी हुई रेशमी साडि़यां, कमीज, जैकेट, पैंट, कोट आदि मिल रहे हैं। जिसमें राजगढ़ के लोग विशेष दिलचस्पी दिखा रहे हैं ।
    रेशम विभाग के श्री संजय सक्सेना परियोजना अधिकारी बताते हैं कि यह वस्त्र पूर्णता प्रकृति से प्राप्त रेशम से हथकरघा द्वारा बुने गए हैं जोकि 100 प्रतिषत शुद्ध 100 प्रतिशत नेचुरल और 100 प्रतिशत हैंडलूम के वस्त्र है यह उत्पाद मध्यप्रदेश शासन के उपक्रम मध्य प्रदेश सेरीकल्चर डेवलपमेंट एंड ट्रेडिंग कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा विशेष छूट के साथ राजगढ़ के नागरिकों को इस दुकान के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं कपडो के साथ सेनेटरी, नेपकिन, मेंहदी, नहाने का साबुन, कपडा धोने का साबुन, सर्फ, हेडवाश, टायलेट क्लीनर, अगरबत्ती, हल्दी, मसाला, धनिया, मिर्च, आदि भी उपलब्ध कराये जा रहे है।
    सेल्समैन श्रीमती किरण ने बताया कि रेशमी साड़ी, शर्ट, जैकेट आदि जोकि विभिन्न स्थानों पर ओने पौने दामों में मिलते हैं यहां मध्यप्रदेश शासन आमजन के लिए विशेष छूट के साथ उपलब्ध करा रही है। यह उपक्रम मेहनतकश कारीगरों को अपनी मेहनत का उचित लाभ दिलाने का भी काम कर रहा है जिससे उनकी आजीविका चलती रहे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES