मंत्री द्वारा आयोजन स्थल का जायजा - - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 13 नवंबर 2019

मंत्री द्वारा आयोजन स्थल का जायजा -


 

   मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी 15 नवम्बर को विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं  जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने मौके पर मुआयना कर जायजा लिया।
    प्रभारी मंत्री श्री यादव ने नवनिर्मित जिला चिकित्सालय भवन के लोकार्पण हेतु किए गए प्रबंधों के साथ-साथ अस्पताल के कक्षो का भ्रमण कर जायजा लिया। यहां उन्होंने लोकार्पण उपरांत शिलापट्टिका को नियत स्थल पर लगाने के निर्देश दिए है।
    प्रभारी मंत्री श्री यादव ने सभास्थल, खेल परिसर स्टेडियम में पहुंचकर मंच सज्जा, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों और आगंतुको की बैठक व्यवस्था हेतु किए गए प्रबंधो का भी मौके पर जायजा लिया।

समीक्षा

 

   प्रभारी मंत्री श्री यादव ने आयोजन के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में की। यहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमंत्रण कार्ड से वरिष्ठजन एवं प्रतिनिधि वंचित ना हो सकें का पूरा ध्यान रखा जाए। आयोजन के मद्देनजर दिए गए सुझावों पर अमल करने की सहमति व्यक्त की गई है। प्रभारी मंत्री ने आयोजन स्थल पर आमजनों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडें का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने पेयजल आपूर्ति के लिए पीतल की बॉटलों का उपयोग करने के निर्देश दिए है। बैठक में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, जिला योजना समिति के द्वय सदस्य श्री निशंक जैन, श्री महेन्द्र यादव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा श्री शैलेन्द्र रघुवंशी भी मौजूद थे।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रभारी मंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि आयोजन स्थल पर कुल 177.38 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। जिसमें  157.53 करोड़ की लागत से पूर्ण कराए गए 11 निर्माण कार्य तथा शेष 19.85 करोड़ की लागत से कराए जाने वाले सात निर्माण कार्यो का शिलान्यास शामिल है। आयोजन स्थल पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा।
    मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा प्रतीक स्वरूप पांच हितग्राहियों को सामग्री, स्वीकृति पत्र प्रदाय किए जाएंगे शेष अन्य सभी हितग्राहियों को आयोजन स्थल पर बनाए गए विभागवार, अनुविभागवार बनाए गए स्टालों से लाभाविंत किया जाएगा।
    कलेक्टर श्री सिंह ने नवीन जिला चिकित्सालय भवन में उपलब्ध सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल प्रागंण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क करने के उपरांत पैथॉलॉजी में परीक्षण उपरांत जांच की रिपोर्ट प्रदाय की जाएगी।
    दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उन्हें निःशक्तता प्रमाण पत्र त्वरित प्राप्त हो सकें इसके लिए मेडीकल बोर्ड भी उपचार केम्प में मौजूद रहेगा। विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं एवं विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी के स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि आगंतुकों को सुगमता से योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकें।

हेलीपेड का जायजा

    प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव सहित अन्य अतिथियो के द्वारा समीक्षा बैठक के उपरांत एसएटीआई में बनाए  गए हेलीपेड स्थल का भी मौके पर मुआयना किया और व्यवस्थाओ के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया है।  


(0 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES