मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करें :- कमिश्नर स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें :- कमिश्नर शहडोल | 13-नवम्बर-2019 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 13 नवंबर 2019

मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करें :- कमिश्नर स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें :- कमिश्नर शहडोल | 13-नवम्बर-2019

स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें :- कमिश्नर
शहडोल | 13-नवम्बर-2019
0
 




 

          कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर. बी. प्रजापति ने शहडोल संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी  बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष विभाग द्वारा संचालित औषधालयों में चिकित्सकों और कर्मचारियों की समय पर उपस्थित सुनिश्चित होना चहिए तथा मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्रों मे माध्यम से बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला सतत ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करे लोगो से सम्पर्क स्थापित करे तथा लोगो को मौसमी बीमारियों को प्रति जागरूक करें। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज समयावधि पत्रों की  समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियेां को दिए। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि समाचार पत्रों में ग्रामीण क्षेत्रो मौसमी बीमारियों और उल्टी दस्त से संबंधित समाचार प्रकाशित हो रहे है। कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी  शहडोल को निर्देश दिए कि संबंधित स्थानों में स्वास्थ्य विभाग के अमले को भेजकर लोगों को उपचार मुहैया कराया तथा उल्टी, दस्त किन कारणों से होता इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी जिलों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी और परिणाममूलक क्रियान्यवन होना चाहिए। मरीजों को बेहतर से बेहतर से साफ सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास होना चाहिए। कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एंव मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियो को पत्र लिखकर ताकीद करें। कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि पोषण आहार मुहैया कराने वाले स्व सहायता समूह की राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित कराएं तथा सभी ऑगनवाड़ी केन्द्रों को बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराएं तथा ऑगनवाड़ी केन्द्रों में फर्जी उपस्थिति दर्ज करने वाली ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें। कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि उक्त योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग होना चाहिए। तथा पात्र महिलाओं इसका लाभ मिलना चाहिए। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सहदेव सिंह मरावी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बी.एल. प्रजापति, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्लता ठाकुर, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन श्री महूर खान संयुक्त संचालक उद्यान श्री जे.पी.कोलेकर, प्राचार्य डॉ. ऊषा नीलम, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री ए.पी.सिंह, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण आर.एम भील, अधीक्षण यत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री श्यामलाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल डॉ.राजेश पाण्डेय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES