नव उद्यमी निजी संस्था, एजेन्सी मध्यस्थ से सावधान रहें - - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 13 नवंबर 2019

नव उद्यमी निजी संस्था, एजेन्सी मध्यस्थ से सावधान रहें -

-
मुरैना | 13-नवम्बर-2019
0
 




 

    भारत सरकार, सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्यम विभाग के द्वारा नव उद्यमियों के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संचालित है। योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य है। जिसके लिये विकसित पी.एम.ई.जी.पी. ई-पोर्टल खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत शासन द्वारा क्रियान्वित है। आयोग द्वारा किसी निजी संस्था, एजेंसी, मध्यस्थ आदि को प्रकरणों में मार्गदर्शन ऋण स्वीकृति या वित्तीय सहायता हेतु नियुक्त अथवा अनुबंधित नहीं किया गया है। हितग्राही द्वारा ऐसे किसी अभिकरण से व्यवहार करने पर हुये परिणामों का दायित्व उनका स्वयं का होगा। इस संबंध में आयोग द्वारा अनेकों बार ऐसे मध्यस्थों से सावधान करने हेतु सूचना जारी किये जाने के बावजूद ऐसे धोखाधड़ी के प्रकरण बढ़ते जा रहे है।
    अत: जनसाधारण को सूचित किया है कि वे स्वयं kviconline.gov.in पर अपना आवेदन ऑनलाइन करावें तथा परामर्श हेतु जिले में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुरैना अथवा जिला पंचायत में पदस्थ प्रबंधक, खादी बोर्ड अथवा राज्य कार्यालय खादी ग्रामोद्योग आयोग भोपाल से ही सम्पर्क करें।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES