विदिशा, सांची रोड स्थित 5 मंजिलें और 350 बैड वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप बने नये जिला अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे पांच सौ बिस्तरीय करने की घोषणा की है। जिले की 16 लाख आबादी सहित आस.पास के जिलों के निवासियों की अनेक सुविधायें मिलेंगी। पीडब्ल्यूडी पीआईयूए वास्तुविस्ता भोपाल एवं यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन एण्ड इंजीनियरिंग लिमिटेड नोयडा द्वारा करीब 144 करोड़ रूपये लागत के जिला अस्पताल भवन का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू किया गया था।ये जिला अस्पताल में यह रहेंगी सुविधायें
1. ट्रामायूनिट, 2. 115 बिस्तरीय स्त्री प्रसूति रोग विभाग, 3. 8 अत्याधुनिक माडयूलर ऑपरेशन थियेटर, 4. आब्स्ट्रेटिक आईसीयू, पीडियाट्रिक आईसीयू, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, मेडिसिन, 5. सामान्य एवं विषय विशेषज्ञ ओपीडी काम्पलेक्स, 6. 76 बिस्तरीय सर्जीकल वार्ड, 7. 20 बिस्तरीय पोषण पुनर्वास केन्द्र, 8. 66 बिस्तरीय शिशु रोग विभाग, 9. 144 बिस्तरीय मेडिसिन विभाग, 10. ब्लड बैंक एवं पैथालॉजी, 11. माड्यूलर ऑपरेशनथियेटर सहित, 12. बिस्तरीय नेत्र रोग विभाग , 12. मेडीटेशन सेंटर एवं योगा केन्द्र, 13 मॉडयूलर किचिन, 14 डायलिसिस सेंटर 15 मेडीकल गैस पाइप लाइन सिस्टम 16 बायोमेडिकल बेस्ट ट्रीटमेंट सेंटर 17. 18 सेन्ट्रल आरओ सिस्टम 19. सेन्ट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम 20. आवासीय सुविधा 21. रैन बसेरा एवं बैंक सुविधा 22.750 केव्ही के 3 जनरेटर 23. इंटीपी एसटीपी 24. डिस्ट्रिक्ट बैक्सीन स्टोर 25. कॉन्फ्रेंस हॉल प्रस्तावित सीएसएसडी डीईआईसी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें