निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षको के विरुद्ध कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर ने किया ऊमरी एवं पाण्डरी के शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण भिण्ड | 13-नवम्बर-2019 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 27 नवंबर 2019

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षको के विरुद्ध कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर ने किया ऊमरी एवं पाण्डरी के शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण भिण्ड | 13-नवम्बर-2019

कलेक्टर ने किया ऊमरी एवं पाण्डरी के शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण
भिण्ड | 13-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 




    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने आज ऊमरी एवं पाण्डरी के शासकीय विद्यालयो का औचक निरीक्षण कर विद्यालयों की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती, सीएमएचओ श्री जेपीएस कुशवाह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार, सीईओ जनपद भिण्ड सहित विभिन्न जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने ऊमरी में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक कन्या शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कन्या शाला की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रेखा यादव एवं एक अन्य शिक्षिका श्रीमती रजनी कुशवाह अनुपस्थित मिली। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की एवं उन्होंने संबंधित अधिकारी को श्रीमती रेखा यादव प्रभारी प्राचार्य एवं श्रीमती रजनी कुशवाह शिक्षिका के विरुद्ध डाइस नॉन (सर्विस ब्रेक) करने के निर्देश दिए। विद्यालय में एक अतिथि शिक्षक श्री उम्मेद सिंह अनुपस्थित मिले। इनके विरुद्ध भी कलेक्टर ने सेवा समाप्ति के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। विद्यालय में बालिकाओं से पूछने पर यह भी सामने आया कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन कभी-कभी मिलता है एवं उसकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं रहती। इस पर कलेक्टर ने संबंधित समूह के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए।
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने पाण्डरी के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक अतिथि शिक्षिका श्रीमती रंजना दीक्षित अनुपस्थित मिली। इनके विरुद्ध कलेक्टर ने सेवा समाप्ति की कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण में हाईस्कूल पाण्डरी में 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं को मिलाकर कुल 11 बच्चे उपस्थित मिले। छात्रों की कम संख्या देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य श्री मेवाराम कुशवाह से छात्रों की कम उपस्थिति का कारण पूछा। जवाब संतोषप्रद न होने पर कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य श्री मेवाराम कुशवाह को नोटिस देने के निर्देश दिए।


(14 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES