नो वर्क नो पे के आधार पर हुई वेतन में कटौती - - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

नो वर्क नो पे के आधार पर हुई वेतन में कटौती -

-
नरसिंहपुर | 26-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 


   


     आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों के दल विकासखंड गोटेगांव में विभिन्न ग्रामों का भ्रमण एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। दलों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की जाना अनुदेशित किया गया। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना द्वारा निम्न कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
         श्री एनके मेहरवार एवं श्री राजकुमार ठाकुर चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द बरहेटा भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र्द बरहेटा में अनुपस्थित मिलने, दवा वितरण संबंधी रिकार्ड संधारित नहीं करने पर एक दिवस का वेतन कटोती करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
         श्रीमती सविता पटैल एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र करकबेल जनपद पंचायत गोटेगांव भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाया गया एवं स्वास्थ्य केन्द्र पर अत्यधिक गंदगी पाई गई। मुख्यालय में अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन कटोती करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
         भ्रमण के दौरान अनुपस्थित रहने पर श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव शिक्षक मा.शा. बगासपुर का एक दिवस, श्री अजय श्रीवास्तव शिक्षक मा.शा. बगासपुर का एक दिवस, श्रीमती भारती सिंह शिक्षक मा.शा. बगासपुर का एक दिवस, श्री मोहन पटैल शिक्षक मा.शा. बगासपुर का एक दिवस, श्री गिरीराज सिंह ठाकुर शिक्षक मा.शा. बगासपुर का एक दिवस व सुश्री हीरा कोल अध्यापक मा.शा. लाठगांव का एक दिवस को वेतन काटने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी/ जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर को दिये।
         भ्रमण के दौरान मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर श्री प्रदीप सिंह पटैल सचिव ग्राम पंचायत सांकल व श्री अरून महोबिया रोजगार सहायक सांकल का एक- एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत गोटेगांव को दिये।
         भ्रमण के दौरान मुख्यालय से अनुपस्थित मिलने पर सुश्री सोनल सोनी पटवारी ग्राम पंचायत बरौदा, सुश्री गायत्री मिश्रा पटवारी ग्राम पंचायत चंदलोन, श्री धनेश्वर कार्तिकेय पटवारी सांकल का एक- एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोटेगांव को दिये। इसी तरह मुख्यालय में अनुपस्थित मिलने पर सुश्री मिथलेश अहिरवार पटवारी ग्राम पंचायत सूरवारी का तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोटेगांव को दिये।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES