न्यायालय परिसर में संविधान दिवस का आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 27 नवंबर 2019

न्यायालय परिसर में संविधान दिवस का आयोजन


 

-
विदिशा | 26-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 


   


    जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में आज जिला न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान दिवस आयोजन की शुरूआत हुई है। संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अपर जिला न्यायाधीश श्री डीपीएस गौर ने बताया कि न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन, न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलिन्टियर्स द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
    इस वर्ष भारत सरकार ने संविधान को अपनाने की 70वीं वर्षगांठ आयोजित करने हेतु मौलिक कर्तव्यों (चैप्टर 4-ए, आर्टिकल 51ए) पर जागरूकता पैदा करने हेतु अभियान प्रारंभ करने का प्रस्ताव अनुमोदित किया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा द्वारा श्री गौरव भारत जैन पैनल अधिवक्ता को उक्त अभियान का नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।
    संविधान दिवस के अवसर पर आज दोपहर दो बजे जिला अभिभाषक संघ के सभागृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में विशेष न्यायाधीश श्री योगेश गुप्ता, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर, अपर जिला न्यायाधीश श्री डीपीएस गौर, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार मोतिया, जेएमएफसी श्री कृष्णा अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री रामजी सोनी एवं अधिवक्तागण सम्मिलित हुए।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गौर ने लोकोपयोगी सेवाओं की स्थाई लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायु, सड़क, जलमार्ग के वाहन के लिए यातायात सेवा डाक या टेलीफोन सेवा, विद्युत प्रकाश या जल प्रदाय, सार्वजनिक मल वाहन या स्वच्छता प्रणालियां, औषधालय सेवा, बीमा सेवा, शैक्षणिक या शैक्षणिक संस्थानों, आवास और भू-संपदा सेवा को लोकोपयोगी सेवा में सम्मिलित किया गया है। इन विषय के संबंध में माह के अंतिम शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में स्थित प्रथम अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान जेएमएफसी श्री कृष्णा अग्रवाल के द्वारा संविधान दिवस की महत्वता को रेखांकित किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES