ऑटो ड्राइवर से विधायक तक, कौन हैं एकनाथ शिंदे जिन्‍हें उद्धव मंत्रिमंडल में मिली जगह - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

ऑटो ड्राइवर से विधायक तक, कौन हैं एकनाथ शिंदे जिन्‍हें उद्धव मंत्रिमंडल में मिली जगह

 


महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में अब ठाकरे सरकार. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ( Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही अब उद्धव ठाकरे मुख्‍यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्‍य हो गए हैं. उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मंत्री पद की शपथ ली. एकनाथ शिंदे फडणवीस सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. एकनाथ शिंदे चौथी बार विधायक चुने गए और उनका सियासी सफर भी काफी संघर्षमय रहा है.


कभी ऑटो रिक्शा चालक थे एकनाथ शिंदे


इस विधानसभा चुनाव में शिंदे ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर विधायक चुने गए हैं. एकनाथ शिंदे इससे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार 2014, 2009 और 2004 में शिवसेना के टिकट पर विधायक चुने गए हैं. विधायक चुने जाने से पहले एकनाथ शिंदे ठाणे महानगर पालिका में नगर सेवक रह चुके हैं और एक समय था जब वे ऑटो रिक्‍शा भी चलाते थे.


बता दें कि एकनाथ शिंदे का जन्‍म 9 फरवरी 1964 में महाराष्‍ट्र के सतारा जिले में हुआ था. सतारा के पहाड़ी जवाली तालुका के पास उनका परिवार रहता था. उन्‍होंने ठाणे में मंगला हाई स्‍कूल और जूनियर कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद आजीविका चलाने के लिए वह ऑटो रिक्‍शा चलाने लगे. काफी समय ठाणे में रहने के बाद एकनाथ शिंदे यहां के वागले एस्‍टेट इलाके के निवासी हो गए.


ठाणे में एकछत्र राज


मंबई से सटे ठाणे के लिए एकनाथ शिंदे बड़ा नाम है. ऐसा कहा जाता है कि ठाणे में उनकी तुती बोलती है. वे लोकसभा या निकाय चुनाव में जिसे मैदान में उतारते हैं, उसकी जीत पक्‍की हो जाती है. इनका उम्‍मीदवार ही चुनाव जीतता है.


एकनाथ शिंदे का बेटा सांसद है
एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी शिवसेना के टिकट पर सांसद हैं. कल्‍याण लोकसभा सीट से उन्‍होंने चुनाव जीता था.
विज्ञापन



एकनाथ शिंदे का राजनीतिक सफर


- एकनाथ शिंद को आज उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में जगह मिली. उन्‍होंने मंत्री पद की शपथ ली.


- 31 अक्टूबर 2019: विधानसभा में शिवसेना का नेता चुना गया


- 2019: इसी साल फडणवीस सरकार में एकनाथ शिंदे को कैबिनेट मंत्री सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बनाया गया.


- 2018: शिवसेना के नेता के रूप में नियुक्त


- 2014: महाराष्ट्र सरकार में PWD के कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए.


- अक्टूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे


- 2014: ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता


- 2009: ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता


- 2004: ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES