पात्र परिवारों के सत्‍यापन समय सीमा करने कलेक्‍टर ने दिए निर्देश - गुना | 25-नवम्बर-2019 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 नवंबर 2019

पात्र परिवारों के सत्‍यापन समय सीमा करने कलेक्‍टर ने दिए निर्देश - गुना | 25-नवम्बर-2019

-
गुना | 25-नवम्बर-2019
0
 




 

      राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित 25 श्रेणी के पात्र परिवारों के सत्‍यापन अभियान हेतु निर्देश जारी किए गये हैं। उक्‍त निर्देशों के पालन में गुना जिले के 1,95,673 पात्र परिवारों पर 1018 सत्‍यापन दल बनाये गये। जो कि प्रत्‍येक पंचायत तथा वार्ड स्‍तर पर  पात्र परिवारों का सत्‍यापन करेंगे। सत्‍यापन का कार्य समस-सीमा में पूरा करने कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा आवश्‍यक निर्देश दिए गए।
    उन्‍होंने आयोजित बैठक में जिले में पात्र परिवारों के सत्‍यापन अभियान कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने प्रत्‍येक ग्राम पंचायत स्‍तर पर गठित सत्‍यापन दल के सहयोग हेतु पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी, ग्राम कोटवार, शासकीय उचित मूल्‍य दुकान का सेल्‍समेन की ड्यूटी लगाई जाकर कार्य को समय सीमा में संपादित करने हेतु निर्देशित किया।
    इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारीर जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव, समस्‍त जनपद पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, समस्‍त मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका, उपायुक्‍त सहकारिता, उप संचालक कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES