पन्ना में बनेगा डायमंड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट,,, ऑक्शन सेंटर खजुराहो में,, कल खनिज मंत्री करेंगे घोषणा :- खनिज सचिव - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 16 नवंबर 2019

पन्ना में बनेगा डायमंड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट,,, ऑक्शन सेंटर खजुराहो में,, कल खनिज मंत्री करेंगे घोषणा :- खनिज सचिव

देश दुनिया का सर्वोत्तम क्वालिटी का हीरा पन्ना में मिलता है पन्ना शहर में बहुत अच्छे हीरा के कारीगर है कटिंग और पॉलिशिंग के गुण यहां के लोगों में वंशानुगत चले जा रहे हैं 


यही कारण है कि सूरत मुंबई सहित तमाम जगह के डायमंड के बड़े कारखानों में पन्ना के लोग काम करते हैं यहां के लोगों को हीरा से रोजगार प्राप्त हो इसके लिए डायमंड पार्क की मांग बहुत पुरानी है


 लंबे समय से चली आ रही डायमंड पार्क के निर्माण की मांग शीघ्र ही पूरी हो रही है क्योंकि कल खजुराहो में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक के बाद खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल पन्ना में डायमंड पार्क बनाए जाने की घोषणा करेंगे इस आशय की जानकारी खनिज सचिव नरेंद्र सिंह परमार ने दी है


नरेंद्र सिंह परमार ने बताया कि पन्ना में सर्वोत्तम क्वालिटी के हीरे मिलते हैं


यहां के लोग लंबे समय से डायमंड पार्क की मांग करते आ रहे हैं एक किसी स्थान में डायमंड के सभी काम कर सके और व्यापारियों को एक ही स्थान में हीरे मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है 


नरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि पन्ना की लोगों की जन भावना के अनुरूप महेंद्र भवन में डायमंड पार्क बनाए जाने का फैसला किया गया है 


परमार ने बताया कि डायमंड की कटिंग पॉलिसी के साथ संपूर्ण प्रोसेसिंग यूनिट यहां लगाई जाएगी जिससे पन्ना के लोगों को रोजगार प्राप्त हो और यहां पाए जाने वाले हीरे से लोगों को व्यापार करने में सहूलियत हो इस कारण से सरकार ने डायमंड पार्क बनाने का फैसला किया है



इतना ही नहीं खनिज सचिव ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त खजुराहो में एक डायमंड एग्जीबिशन एवं ऑक्शन सेंटर का भी निर्माण किया जाना है इसके लिए खनिज सचिव प्रदीप जयसवाल आज देर रात खजुराहो पहुंचेंगे और उनकी उपस्थिति में उच्च स्तरीय प्लानिंग बैठक होगी जिसमें पन्ना मैं डायमंड पार्क के साथ खजुराहो में एग्जीबिशन एवं ऑक्शन सेंटर का निर्माण किया जाएगा इसकी सभी तैयारियां कर ली गई है 


और कल अंतिम मुहर लगने के बाद खनिज मंत्री इसकी घोषणा करेंगे


खनिज सचिव नरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि बुंदेलखंड में अच्छे हीरे मिलते हैं अभी हाल में बंदर प्रोजेक्ट से मिले हीरो की दो बार प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है


 बड़े उद्योगपति बंदर प्रोजेक्ट को खरीदने और हीरे का उत्पादन करने के इच्छुक हैं इस कारण से खजुराहो में सभी सुविधाओं से युक्त एक एग्जिबिशन सेंटर भी सरकार बनाने जा रही है


 जिससे हीरा उद्योग को बड़ा फायदा होगा और पन्ना में डायमंड पार्क बन जाने से हीरा के काम में लगे लोगों को बाहर दिल्ली पंजाब सूरत है हरियाणा नहीं जाना पड़ेगा यही लोग डायमंड का कार्य कर सकेंगे


इसकी प्रक्रिया सरकार ने 6 माह पूर्व ही शुरू कर दी थी और बीते 4 माह से कई बड़े अधिकारी खजुराहो और पन्ना के दौरे पर आए 


प्लानिंग करें और जब रूपरेखा तैयार हो गई तो कल खजुराहो में बैठक के बाद एक साथ इसकी घोषणा खनिज मंत्री करेंगे पन्ना में डायमंड पार्क बनाए जाने की घोषणा होने से पूर्व ही लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो खुशी का इजहार किया है


 और कहा उम्मीद है पन्ना की मां महेंद्र भवन में डायमंड पार्क बन जाने से लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे


इस सब की प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी हैं पन्ना में डायमंड पार्क इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यहां जैन इंडस्ट्रियल वैरायटी के अच्छी हीरे मिलते हैं और इनको तराशने का जो मानव श्रम है 


वह पन्ना में ही मौजूद है और यदि यहां के लोगों को पन्ना में ही रोजगार के अवसर मिल जाते हैं तो डायमंड इंडस्ट्री को लाभ तो मिलेगा ही यहां के लोगों को भी घर में ही रोजगार मिलने लगेगा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES