पोर्टल पर दर्ज करने हेतु निर्देश जारी - - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

पोर्टल पर दर्ज करने हेतु निर्देश जारी -

-
विदिशा | 29-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 


    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि एमपी वन मित्र पोर्टल में ग्राम वन अधिकार समितियों एवं निरस्त दावों को दर्ज करने का कार्य समयावधि में पूरा किया जाए। इसके लिए बकायदा समय सीमा जारी की गई है। पंचायतों के सचिवों द्वारा प्रोफाइल अद्यतन कर ग्राम वन अधिकार समितियों का गठन किया जाकर निरस्त दावो का पंजीयन की कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी। उक्त कार्य निर्धारित समयावधि में नही पाया गया है इस हेतु शासन द्वारा पुनः समय सीमा निर्धारित की गई है।
    नवीन जारी समय सीमा की अवधि में जिन कार्यो के सम्पादन हेतु तिथियां निर्धारित की गई है तदानुसार पंचायत सचिवो की प्रोफाइल अपडेट एवं ग्राम वन अधिकार समिति दर्ज करने का कार्य हेतु तीस नवम्बर, सभी निरस्त दावों को एमपी वन मित्र पोर्टल में दर्ज करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर, ग्राम वन अधिकार समिति द्वारा परीक्षण स्थल सत्यापन एवं अनुशंसा करने संबंधी कार्य को सम्पादित करने हेतु अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है।
    ग्रामसभा से संकल्प पारित करने का कार्य 26 जनवरी 2020 को किया जाएगा। उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समितियों से अनुशंसाएं करने के लिए अंतिम तिथि 25 फरवरी तथा जिला स्तरीय वन अधिकार समिति से अंतिम निराकरण करने के कार्य का सम्पादन हेतु 31 मार्च 2020 अंतिम तिथि निर्धारित है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES