राजेन्द्र पाटीदार केले की खेती करके और अधिक समृद्ध हुऐ ( सफलता की कहानी ) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

राजेन्द्र पाटीदार केले की खेती करके और अधिक समृद्ध हुऐ ( सफलता की कहानी )

-
धार 
0
 




 

    कुक्षी तहसील के ग्राम सुसारी के कृषक श्री राजेन्द्र पिता मांगीलाल पाटीदार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के माध्यम से संचालित फल क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में 2 हेक्टर क्षेत्र में टिशु केला रोपण किया । इस फसल पर 9 लाख 40 हजार रूपये की लागत आई है। जिसमें शासन द्वारा 2 लाख 40 हजार रूपये का अनुदान का लाभ मिला । इस फसल का उत्पादन 15 टन हुआ। केले की फसल गुजरात की देसाई कम्पनी के माध्यम से ईरान में निर्यात किया गया। यह कम्पनी मषीन से केले को बाक्स में पैक करके एक्पोर्ट किया।  इस फसल के विक्रय पर 16 लाख रूपये की राषि प्राप्त हुई। जिसमें खर्च घटाकर  6 लाख  60 हजार रूपये की शुद्ध आय प्राप्त हुई है।
    केले के पौधे 18 रूपये प्रति पौधा के मान से गुजरात की केप कम्पनी के पाली हाउस से 9 हजार पौधे मंगाकर लागाऐ गये है। मार्च और अप्रैल  माह छोडकर शेष समय में प्रतिदिन  30 श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। खेत में सेन फिल्टर मषीन लगी है। जिसमें एक डिस्क फिल्टर मशीन लगी है। यह पानी को साफ करेगी। इसमें खाद देने के लिए वेनचुरी मषीन लगी है। इन मशीनो पर लगभग 70 हजार रूपये की लागत आई है। इस किसान ने 2 एकड़ जमीन में  9 हजार पौधे और लगाये गये है। 
    इस किसान का कहना है कि केले के पौधो का रोपण 5ग5 फीट या अपनी जमीन अनुसार किया जाना चाहिए। टिशु का जब रोपण करते है तब इसमें हूमिक एसिड , कापर एवं माईक्र न्यूट्रेस ड्रिचिंग करना चाहिये। एक माह बाद इसमें युरियॉ, पोटास, मेग्नीषियम के साथ माईक्रो न्यूटेंªस देना चाहिये। 150  किलो पौटास, 100 किलो युरिया नाईट्रोजन, 150 किलो डीएपी, 25 किलो मेग्नीशियम, 5 किलो सल्फर तथा 5 किलो माईक्र न्यूट्रेंस प्रति एकड़ देना चाहिए। पूरी फसल में  3 बार डालना चाहिये। इस किसान ने क्षेत्र के ही प्रगतिशील किसान से प्रेरणा लेकर यह फसल ले रहे है। पहले बैलो से खेती करते थे । अब अब नई टेक्नोलॉजी आने के बाद से खेती का पूरा टेªक्टर से ही कल्टीवेषन किया जाता है। इसमें मेहनत व समय की बचत होती है। इस किसान के पास  कुल 30 एकड़ जमीन  उपलब्ध है जो कि सिंचित है। जिसमें मुख्य रूप से टमाटर , मिर्च तथा केला की फसल लेते है। उनके पास साढे तीन किलो मीटर दूर एक कुआ स्थित है। इस कुऐ से केले के खेत तक पाईप लाईन के माध्यम से सिचाई की जा रही है। इनके पास 2 कुऐ उपलब्ध है। फसल में सबसे अच्छी फसल केले की ही हैं। इसमें सबसे अच्छा मुनाफा होता हैं। मुझसे प्रेरणा लेकर क्षेत्र के अन्य किसानों ने भी इस खेती को अपना रहें हैं। इस खेती से मेरा पूरा परिवार खुश हैं।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES