संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन - - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन -

-
भिण्ड | 26-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 

   


    राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आज ए.डी.आर. सेंटर जिला न्यायालय भिण्ड के मीटिंग हॉल में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता विशेष न्यायाधीश भिण्ड श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा एवं राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं संविधान दिवस की प्रस्तावना के इतिहास एवं महत्व के बारे अपर जिला न्यायधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री संजय कुमार द्विवेदी के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। इसी प्रकार से न्यायिक तहसील लहार, गोहद एवं मेंहगाव में भी संविधान के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार ने संविधान को अपनाने की 70वीं वर्षगांठ आयोजित करने हेतु मौलिक कर्त्तव्यो (चैप्टर 4-ए आर्टिकल 51ए) पर जागरूकता पैदा करने के लिए एक अभियान प्रारंभ करने का प्रस्ताव अनुमोदन किया है। यह अभियान 26 नवम्बर से प्रारंभ होकर 14 अप्रैल 2020 को बाबासाहब अंबेडकर जयंती समरसता दिवस पर समाप्त होगा। इस अभियान में आम जन एवं शासकीय व गैरशासकीय संस्थाओं के मध्य मौलिक कर्त्तव्यों के बारे में जागरूकता का वातावरण निर्मित किया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री देवेश शर्मा, के द्वारा किया गया।
    इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव,, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय भिण्ड श्री संजीव कुमार अग्रवाल, जिला मुख्यालय भिण्ड में पदस्थ सभी सम्माननीय न्यायाधीशगण, अध्यक्ष अभिभाषक संघ भिण्ड श्री उल्फत सिंह चौहान, अभिभाषकगण, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालेंटियर्स आदि उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES